×

कोली को भी जारी होगा एससी का सर्टिफिकेट, शासनादेश के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज

उत्तर प्रदेश के 6 जिले में कोली जाति से अपने को सम्बोधित करने वाले हिन्दू जुलाहा, कबीरपंथी व बुनकरों को  कोरी (एससी) का सर्टिफिकेट मिलेगा।

Aditya Mishra
Published on: 9 Dec 2018 6:31 PM IST
कोली को भी जारी होगा एससी का सर्टिफिकेट, शासनादेश के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज
X

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के 6 जिले में कोली जाति से अपने को सम्बोधित करने वाले हिन्दू जुलाहा, कबीरपंथी व बुनकरों को कोरी (एससी) का सर्टिफिकेट मिलेगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 6 नवम्बर 18 को इस प्रकार का सर्टिफिकेट जारी किए जाने के प्रदेश सरकार के निर्णय को सही माना है और इस सरकारी फैसला के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका खारिज कर दिया है।

ये भी पढ़ें...जल्द लग सकती है डकैत ददुआ की मूर्ति, कोर्ट का आदेश खड़ी करेगा परेशानी

यह आदेश मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर व न्यायाधीश वाई के श्रीवास्तव की खंडपीठ ने राजकुमार की जनहित याचिका को खारिज करते हुए दिया है।

याचिका दायर कर कहा गया था कि उत्तर प्रदेश में कोरी एस सी में आते है और इसी कारण उन्हें प्रदेश में एस सी का सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। कहा गया था कि प्रेसिडेन्सिएल आर्डर में भी कोरी शब्द लिखा है, ऐसे में कोरी को ही प्रदेश में एस सी का सर्टिफिकेट पाने का अधिकार है ।

ये भी पढ़ें...ईडी में तैनात राजेश्‍वर सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, सुप्रीम कोर्ट ने दिया जांच का आदेश

कोर्ट का कहना था कि सरकार ने 6नवम्बर 18 को जो शासनादेश जारी किया है उसके अनुसार कोरी अनुसूचित जाति के वे तथाकथित व्यक्ति जो अपने को हिन्दू जुलाहा, कबीरपंथी, बुनकर, कोली जाति से अपने को सम्बोधित करते हैं, उन व्यक्तियों को एस सी का सर्टिफिकेट निर्गत किए जाने के बारे में है।

ये लोग कोरी है परन्तु इन 6 जिलों सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, रामपुर, बागपत, फीरोजाबाद मे कोली नाम से पुकारे जाते हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार के इस शासनादेश में कोई गल्ती नहीं है और इस कारण याचिका खारिज कर दिया।

ये भी पढ़ें...‎हाईकोर्ट का आदेश – स्वास्थ्य सेविकाओं को नियमित नौकरी देने पर विचार करे सरकार

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story