TRENDING TAGS :
Kolkata News : RG कर मेडिकल कॉलेज फिर सुर्खियों में, अब खून से सने मिले दास्तान, गहराया रहस्य!
Kolkata News : आरजी कर मेडकिल कॉलेज में बीते दिनों ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की वारदात को लेकर मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक और मामला सुर्खियों में है।
Kolkata News : आरजी कर मेडकिल कॉलेज में बीते दिनों ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की वारदात को लेकर मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक और मामला सुर्खियों में है। दरअसल, यहां नए सर्जिकल दास्तान खून से सने हुए पाए गए हैं। इसे लेकर रहस्य तब और गहरा हो गया है, जब 20 दिन बाद जांच में सामने आया कि केंद्रीय मेडिकल स्टोर ने अस्पताल को दास्ताने आपूर्ति ही नहीं किए थे। ऐसे में फिर सवाल उठता है कि आखिर ये सर्जिकल दास्तान कहां से आए।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सप्तर्षि चटर्जी ने खून से सने दास्तानों को लेकर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मेडिकल स्टोर ने अस्पताल को जिन सर्जिकल दास्तानों की आपूर्ति की है और वहां पाए गए दाग वाले सर्जिकल दास्तानों का बैच नंबर अलग है। यही नहीं, जीआरएन नंबर भी अलग पाया गया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जिन दास्तानों पर दाग पाए गए हैं, वह कहां से आए हैं, इसे लेकर अभी जांच की जा रही है।
रिपोर्ट आने के बाद होगी पुष्टि
डॉ. चटर्जी ने बताया कि बायोकेमिस्ट्री लैब ने दास्तानों पर पाए गए धब्बे की जब जांच की तो पता चला कि वह दाग खून के नहीं थे। इसके बाद दास्तानों पर आए धब्बे के कारणों की जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद इसकी पुष्टि की जा सकेगी।
स्वास्थ्य विभाग ने दिए थे जांच के आदेश
बता दें कि बीते दस अक्टूबर को अस्पताल के ट्रॉमा केयर सेंटर में एचआईवी मरीज की देखभाल कर रही एक ट्रेनी डॉक्टर ने जब एक बॉक्स से नए दास्तान निकाले तो उन पर खून जैसे दाग देखे। इसके बाद उसने वह दास्ताने रख दिए और दूसरे दास्तान निकाले तो उन पर भी दाग दिखे। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई ऐसे बॉक्स खोले, लेकिन लगभग सभी दास्तानों पर दाग देखे गए, जो खून के धब्बे जैसे लग रहे थे। इस मामले के सामने आने के बाद चिकित्सकों ने चिंता जताई थी। उनका कहना था कि यदि ये वास्तव में खून के धब्बे हैं तो इससे संक्रमण जैसी बीमारियां फैल सकती हैं। इस मामले की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिए थे।
गौरतलब है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीते 9 अगस्त को एक प्रशिक्षु डॉक्टर की कथित तौर पर बलात्कार और हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुए थे। वहीं, जूनियर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में सुरक्षा और बुनियादी ढांचे की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया।