×

स्कूल हुआ सील, DM ने दिखाई दरियादिली, अपने ऑफिस में ही खोली पाठशाला

By
Published on: 11 Jun 2016 9:11 AM GMT
स्कूल हुआ सील, DM ने दिखाई दरियादिली, अपने ऑफिस में ही खोली पाठशाला
X

कोझिकोड: केरल के कोझिकोड के 36 साल के कलेक्टर प्रशांत नायर अपने ऑफिस में ऐसे बच्चों के लिए स्कूल चला रहे हैं जो किसी वजह से पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे। शहर के एक प्राइमरी स्कूल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सील कर दिया गया था। इसके बाद इस स्कूल के पढ़ने वाले बच्चे पढ़ाई से वंचित हो गए लेकिन डीएम प्रशांत ने इन बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के इंतजाम किए और अपने ऑफिस में ही इन्हें जगह दे दी। यही नहीं डीएम प्रशांत ने पढ़ाई के साथ-साथ इन बच्चों के लिए खाने-पीने का भी इंतजाम किया है।

prashant nair

फूड कूपन योजना भी शुरू कर चुके हैं प्रशांत

-प्रशांत ने जब इस जिले में गरीबों के लिए फूड कूपन योजना की शुरुआत की थी तब भी चर्चा में रहे थे।

-ये फूड कूपन जिले में 25 डिस्ट्र‍िब्यूशन केंद्रों पर उपलब्ध हैं।

-यह प्रोजेक्ट रेस्टोरेंट्स के बाहर रखे कलेक्शन बॉक्स में इकट्ठा होने वाले पैसे से चलाया जा रहा है।

-यह योजना 30 रेस्टोरेंट की भागीदारी से शुरू की गई थी।

-आज 100 से ज्यादा रेस्टोरेंट इस योजना का हिस्सा बन चुके हैं।

यह भी पढ़ें ... इस DM को आई ऐसी ममता कि 1550 रुपए में खरीदा एक किलो करेला

Collector Kozhikode

प्रशांत के बनाए फेसबुक पेज से जुड़े 2 लाख लोग

-2007 बैच के आईएएस ऑफिसर प्रशांत ने बीते साल फरवरी में जिले का चार्ज लिया था

-प्रशांत ने 'Collector Kozhikode' के नाम से एक ऑफिशियल फेसबुक पेज बनाया है।

-जिसमें अब तक 2 लाख से भी ज्यादा लोग इस पेज से जुड़ चुके हैं।

-डीएम ऑफिस के एक हिस्से में इन बच्चों के बैठने की जगह बना दी गई।

-यही नहीं, स्कूल का समूचा स्टाफ भी यहीं बैठता है और अपनी जिम्मेदारियां पूरी करता है।

यह भी पढ़ें ... DM ने दुधमुंहे बेटे को मां से मिलाया,नाना-नानी ने 50 हजार में था बेचा

dm prashant nair

Next Story