×

Manipur Violence: CM बीरेन सिंह ने मणिपुर में भड़काई हिंसा, कुकी समुदाय के आरोप पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगी लैब रिपोर्ट

Manipur Violence: मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में मामले की फिर से सुनवाई हुई।

Network
Newstrack Network
Published on: 3 Feb 2025 1:30 PM IST (Updated on: 3 Feb 2025 1:59 PM IST)
Manipur Violence
X

Manipur Violence

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। आज की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह के कथित लीक ऑडियो टेप पर सीएफएसएल से सरकारी फोरेंसिक लैब रिपोर्ट मांगी है। यह सुनवाई इसीलिए हुई क्योकि कुकी जनजाति समूह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने सीएम के खिलाफ मणिपुर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था।

मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह पर कुकी जनजाति के एक याचिकाकर्ता ने राज्य में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। याचिकाकर्ता ने कहा कि एक ऑडियो टेप में उनके कथित बयान दर्ज हैं, जिससे उनकी संलिप्तता का संकेत मिलता है। इस ऑडियो की जांच के लिए सीएफएसएल रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में प्रस्तुत की जाएगी। भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने इस मामले की स्वतंत्र जांच की याचिका पर आदेश दिया है। अगली सुनवाई 24 मार्च 2025 से शुरू होने वाले सप्ताह में होगी।

खुद को अलग करने की न्यायमूर्ति संजय कुमार ने कही बात

आज मणिपुर हिंसा मामले में सुनवाई करते हुए शुरुआत में ही न्यायमूर्ति पीवी संजय कुमार ने कहा कि उन्हें इस सुनवाई से अलग हो जाना चाहिए। क्योंकि मणिपुर के सीएम द्वारा आयोजित रात्रिभोज में वो शामिल हुए थे। ये बात तब की है जब उन्हें सर्वोच्च न्यायलय में पदोन्नत किया गया था। जिसपर जवाब देते हुए याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि इस केस में न्यायमूर्ति को खुद अलग हो जाने की आवश्यकता नहीं है।

याचिकाकर्ता के वकील ने क्या कहा

याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत भूषण ने दो न्यायाधीशों की पीठ से कहा कि कोई समस्या नहीं है। इस पीठ में भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना भी थे। भूषण याचिकाकर्ता कुकी ऑर्गनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स ट्रस्ट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रुथ लैब्स ने पुष्टि की है कि 93% ऑडियो टेप में सीएम बीरेन सिंह की आवाज से मेल खाती है। ट्रुथ लैब्स, जो 2007 में स्थापित हुई, भारत की पहली गैर-सरकारी पूर्ण-विकसित फोरेंसिक लैब है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story