×

बिहार : लालकुआं एक्‍सप्रेस चपेट में आए 5 की मौत, 4 बुरी तरह घायल

Rishi
Published on: 12 Oct 2018 8:24 PM IST
बिहार : लालकुआं एक्‍सप्रेस चपेट में आए 5 की मौत, 4 बुरी तरह घायल
X

पटना : बिहार के भभुआ रोड रेलवे स्‍टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है। इंटरसिटी एक्‍सप्रेस से उतरते समय बगल के ट्रैक पर आ रही लालकुआं एक्‍सप्रेस की चपेट में आने से पांच की मौत हो गई, जबकि चार घायल हैं।

घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने घायलों को पास के हॉस्पिटल पहुंचाया। मिली जानकारी के मुताबिक घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

क्या है मामला

भभुआ रोड रेलवे स्‍टेशन पर इंटरसिटी एक्‍सप्रेस (18612) आकर रुकी। कुछ यात्री जल्दबाजी में दूसरी ओर से उतरने लगे। इसी दौरान बगल की पटरी पर लालकुआं एक्‍सप्रेस आ गई और पांच यात्री ट्रेन से कट गए।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story