TRENDING TAGS :
बाबरी मामला : आडवाणी को राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए ही सीबीआई ने किया खेल ?
पटना : बिहार की सत्ता पर काबिज महागठबंधन (राजद और जनता दल युनाइटेड) ने बाबरी मस्जिद गिराए जाने में आपराधिक साजिश का मुकदमा शुरू किए जाने के सुप्रीमकोर्ट के निर्णय का स्वागत किया।
ये भी देखें :BSF जवान तेज बहादुर बर्खास्त, VIDEO जारी कर की थी खराब खाने की शिकायत
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यदावने ने कहा कि बीजेपी , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठन खतरनाक हैं। ये लोग सोची-समझी राजनीति कर रहे हैं।
लालू का आरोप है कि आडवाणी को राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए ही सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में मुकदमा फिर से चलाए जाने की दलील दी थी। जिनका भी नाम आया है, उन सभी के विरुद्ध मुकदमा चलाकर इसे अंतिम परिणाम तक पहुंचाया जाना चाहिए।
जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि इस फैसले से देश की जनता को न्याय पर भरोसा जगा है तथा इससे न्यायिक व्यवस्था पर विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से प्रसन्नता हुई है।
वहीँ सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले पर अभी कोई भी बयान नहीं दिया है।