×

'कितने चार्जशीट आए और गए, तेजस्‍वी को फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन मोदी..!' CBI चार्जशीट पर ये बोले लालू यादव

Lalu Yadav on CBI Chargesheet : लालू प्रसाद यादव ने दावा किया, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन 300 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी। महाराष्ट्र में सियासी घमासान पर उन्होंने कहा कि, 'शरद पवार रिटायर थोड़े ही होने वाले हैं।'

Aman Kumar Singh
Published on: 6 July 2023 10:17 PM IST (Updated on: 6 July 2023 11:13 PM IST)
कितने चार्जशीट आए और गए, तेजस्‍वी को फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन मोदी..! CBI चार्जशीट पर ये बोले लालू यादव
X
लालू यादव और तेजस्वी यादव (Social Media)

Lalu Yadav on CBI Chargesheet: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने सीबीआई द्वारा तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के खिलाफ चार्जशीट दायर किये जाने पर कहा कि, 'इससे उन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। ये सब तेजस्वी को हतोत्साहित करने की साजिश है।' बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव गुरुवार (06 जुलाई) को दिल्ली रवाना हुए। लालू ने ये बातें पटना हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में कही।

प्रेस के लोगों ने जब उनसे तबीयत के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि, 'ब्लड टेस्ट कराने जा रहे हैं। कुछ दिनों में लौटेंगे। तब फिर पटना से ही बेंगलुरु में विपक्षी एकजुटता की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना होंगे।

'इस बार नरेंद्र मोदी की विदाई हो जाएगी'

मीडिया से बातचीत में लालू यादव ने केंद्र की सत्ताधारी उन्‍होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। लालू प्रसाद ने भविष्यवाणी के लहजे में कहा, कि 'इस बार नरेंद्र मोदी की विदाई हो जाएगी। हमलोग लगातार इस काम में जुटे हैं।' गौरतलब है कि, लालू प्रसाद ने पटना में विपक्षी एकता बैठक के दौरान भी कहा था कि, 'मैं फिट हो गया हूं, अब नरेंद्र मोदी को फिट कर दूंगा।'

लालू बोले- बगैर पत्नी के प्रधानमंत्री आवास में रहते हैं

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को यह परामर्श दिया कि, 'प्रधानमंत्री को अपनी पत्नी को साथ रखना चाहिए। बगैर पत्नी के वह प्रधानमंत्री आवास में रहते हैं। ये गलत है।' हालांकि, लालू प्रसाद के इस बयान पर बीजेपी की तरफ से बवाल मचना तय है। क्योंकि, लालू यादव ने पीएम मोदी पर ये व्यक्तिगत टिप्पणी की है।

राहुल के पीएम बनने वाले सवाल पर ये बोले लालू

गौरतलब है कि, पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव ने पटना में संपन्न हुई विपक्षी एकजुटता की बैठक में राहुल गांधी को 'दूल्हा' बनने की सलाह दी थी। इसका संदर्भ लेकर आज जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे? इस पर लालू प्रसाद ने कहा कि, 'कहना और पीएम बनना दोनों अलग-अलग बातें हैं'।

'शरद पवार रिटायर थोड़े ही होने वाले हैं'

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) चीफ लालू प्रसाद यादव ने दावा किया कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन 300 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी। महाराष्ट्र में सियासी घमासान पर उन्होंने कहा कि, 'शरद पवार रिटायर थोड़े ही होने वाले हैं।'



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story