TRENDING TAGS :
Waqf Bill को लेकर BJP-RSS पर आगबबूला हुये लालू यादव, सुनाई जमकर खरी-खोटी
Waqf Bill: 2010 में संसद में दिए गए लालू यादव के एक पुराने बयान का वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की थी। अब, उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) इस वक्फ संशोधन बिल का विरोध कर रही है।
Lalu Prasad Yadav (सोशल मीडिया)
Waqf Bill: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की दिल्ली AIIMS में पीठ के घावों की सफल सर्जरी हुई है। ऑपरेशन के बाद उन्हें ICU से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। अस्पताल में भर्ती रहते हुए भी उन्होंने सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार पर हमला बोला।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उनके अकाउंट से किए गए पोस्ट में लिखा गया, "संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो, लेकिन हमने हमेशा वक्फ की जमीनों की रक्षा के लिए सख्त कानून बनाए और बनवाने में मदद की।"
लालू यादव ने आगे लिखा, "अल्पसंख्यकों, गरीबों और संविधान पर हो रहे हमलों के इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं, लेकिन अगर होता तो अकेला ही काफी था। हालांकि, यह देखकर अच्छा लगा कि मैं अब भी लोगों की चिंताओं, विचारों और ख्वाबों में हूं। मेरी विचारधारा, नीतियों और सिद्धांतों से समझौता कभी नहीं होगा।"
2010 में संसद में दिए गए लालू यादव के एक पुराने बयान का वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की थी। अब, उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) इस वक्फ संशोधन बिल का विरोध कर रही है। बुधवार को जब गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में इस बिल पर चर्चा कर रहे थे, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "कांग्रेस ने लालू जी की मांग को पूरा नहीं किया, लेकिन हमने कर दी।" इसके बाद, लालू यादव ने खुद वह वीडियो शेयर कर बीजेपी पर तीखा हमला बोला।