TRENDING TAGS :
लालू यादव की बेटी के बाद अब दामाद शैलेश भी IT के सामने नहीं हुए पेश, लगा जुर्माना
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के बाद अब उनके दामाद शैलेश कुमार भी आयकर विभाग (आईटी) के सामने पूछताछ में शामिल नहीं हुए। बता दें, कि आईटी ने राजद सांसद मीसा भारती के पति शैलेश कुमार पर विभाग के समन का पालन नहीं करने के लिए 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया है।
ये भी पढ़ें ...बेनामी संपत्ति मामला: आयकर विभाग के समक्ष पेश नहीं हुईं मीसा, लगा 10 हजार रुपए का जुर्माना
आयकर विभाग लालू यादव के की बेटी-दामाद के खिलाफ 1,000 करोड़ रुपए के कथित जमीन सौदे और आयकर चोरी की जांच कर रहा है। इसी के तहत शैलेश कुमार को फिर से समन जारी किया गया है। वह मामले के जांच अधिकारी के समक्ष बुधवार को पेश होने वाले थे लेकिन अधिकारियों ने कहा कि वह पेश नहीं हुए।
ये भी पढ़ें ...लालू यादव की बेटी मीसा और दामाद शैलेश को IT का समन, अगले महीने होगी पूछताछ
इससे पहले इसी मामले में लालू यादव की बेटी मीसा भारती भी पेश नहीं हुई थीं। अधिकारियों ने कहा, कि जांच अधिकारी ने इसी तरह का जुर्माना मीसा पर भी लगाया था। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि शैलेश किस कारन पूछताछ के लिए नहीं गए।