×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

वैष्णो देवी में बड़ा हादसा, भवन के पास गिरी चट्टान, एक की मौत-कई दबे

aman
By aman
Published on: 24 Aug 2016 8:23 AM GMT
वैष्णो देवी में बड़ा हादसा, भवन के पास गिरी चट्टान, एक की मौत-कई दबे
X

श्रीनगर : वैष्णो देवी में गेट नंबर-तीन के पास बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। आज सुबह श्रद्धालुओं के ट्रैक पर एक चट्टान गिरने से कई लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में सीआरपीएफ के एक हेड कांस्टेबल हरविंदर सिंह की मौत हो गई है जबकि तीन से चार जवान घायल हुए हैं। फिलहाल वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई है। बताया जाता है कि इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। हालांकि इस संबंध में अभी हताहतों की संख्या सामने नहीं आई है।

हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस हादसे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। जानकारी के अनुसार गेट नंबर-तीन के पास बने शेल्टर पर चट्टान गिरा। उस वक्त शेल्टर के नीचे जो श्रद्धालु खड़े थे वे चट्टान की चपेट में आ गए। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story