TRENDING TAGS :
आखिरी दिन : इन जगहों पर आज चला सकते हैं 500 के पुराने नोट
नई दिल्ली: पेट्रोल पंपों और हवाई अड्डो के काउंटरों पर 500 के पुराने नोट चलाने का शुक्रवार 2 दिसंबर को आखिरी दिन है। केंद्र सरकार के नए नियम के मुताबिक 3 दिसंबर से ये यहां मान्य नहीं होंगे। इसलिए आज आप अपने 500 के पुराने नोट पेट्रोल पंपों और हवाई अड्डो के काउंटरों पर चला सकते हैं। सरकार ने पहले इसके लिए 15 दिसंबर तक छूट दी थी। 3 दिसंबर से 500 के पुराने नोट से पेट्रोल, डीजल, गैस और एयर टिकट नहीं खरीदा जा सकेगा। हालांकि अभी अन्य जगहों पर यह मान्य होंगे।
इतना ही नहीं, 3 दिसंबर से इसे टोल नाके पर भी नहीं लिया जाएगा। सरकार को कई जगहों से शिकायत मिल रही थी कि 500 के पुराने नोटों का इन जगहों पर ब्लैकमनी को व्हाइट करने में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी वजह से यह फैसला लिया गया है।
हालांकि, इन तीन जगहों को छोड़कर 500 के पुराने नोट का इस्तेमाल 15 दिसंबर तक को-ऑपरेटिव स्टोर्स, हॉस्पिटल्स, मेडिकल स्टोर्स, बिजली और पानी के बिल, सरकारी स्कूलों-कॉलेज की फीस जमा करने, रेलवे का टिकट खरीदने में किया जा सकेगा।
आगे की स्लाइड में पढ़ें कब कब हुआ बदलाव...
कब-कब हुआ क्या बदलाव ?
-8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद सरकार ने इनके इस्तेमाल के लिए सिर्फ 72 घंटे की छूट दी थी। इस डेडलाइन में दो बार बदलाव किया गया।
-24 नवंबर को जब यह डेडलाइन खत्म हुई तो सरकार ने लोगों को परेशानियों को देखते हुए इसमें फिर बदलाव किया।
-नए नियम के मुताबिक, 1000 के पुराने नोट सिर्फ जमा होंगे, जबकि 500 के पुराने नोट 15 दिसंबर तक करीब 20 जगह इस्तेमाल किए जा सकेंगे।
-500 के पुराने नोटों का इस्तेमाल हॉस्पिटल्स, मेडिकल स्टोर्स, बिजली और पानी के बिल, सरकारी स्कूलों-कॉलेज की फीस जमा करने में हो सकेगा।
-इससे एयर टिकट, रेलवे टिकट, पेट्रोल, डीजल, और गैस खरीदी जा सकेगी।