TRENDING TAGS :
यूपी में बारिश की वजह से मौसम हुआ सुहावना, तापमान में भारी गिरावट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अधिकांश जिलों में मानसून के पूरी तरह से सक्रिय होने के बाद अब पिछले दो दिनों से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। लखनऊ सहित कई जिलों में बुधवार सुबह हल्की बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन में और बारिश होने की संभावना है।
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान और अधिक बारिश होने का अनुमान है। पश्मिची उप्र और पूर्वांचल के कई जिलों में भी रूक-रूककर बारिश हो रही है और बादल छाये हुये हैं। बारिश के बाद आर्द्रता के स्तर में गिरावट आयी है जिससे लोगों को उमस से राहत मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियसय के आसपास रहने का अनुमान है।
लखनऊ के अतिरिक्त बुधवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 21.2 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का 19 डिग्री सेल्सियस और झांसी का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आगे की स्लाइड में देखें बरसात की फोटोज ...