×

Lawrence Bishnoi: अमेरिका को भेजे जा रहे लिस्ट में लॉरेंस बिश्नोई के भाई का नाम शामिल, हो सकता है बड़ा एक्शन

Lawrence Bishnoi: भारत के प्रधानमंत्री डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए अमेरिका जा रहे हैं। इसी बीच भारत की तरफ से एक लिस्ट अमेरिका को सौंपी जाएगी।

Network
Newstrack Network
Published on: 12 Feb 2025 12:14 PM IST (Updated on: 12 Feb 2025 12:43 PM IST)
Lawrence Bishnoi
X

Lawrence Bishnoi

Lawrence Bishnoi: प्रधानमंत्री जल्द ही अमेरिकी दौरे पर जाने वाले हैं। जहाँ पर वो डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाक़ात करेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी और ट्रम्प की ये पहली मुलाकात होगी। इसी के साथ मीडिया रिपोर्ट्स से ऐसी भी खबरें भी सामने आ रही है कि पीएम मोदी अमेरिका को उन खतरनाक अपराधियों की लिस्ट भी सौंपेंगे जो अमेरिका में छिपे हुए हैं। और भारत की तरफ से बनाई गई लिस्ट में लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का भी नाम शामिल है।

भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने तैयार की है लिस्ट

भारत की तरफ से बनाई गई अपराधियों की लिस्ट में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और अनमोल बिश्नोई के नाम शामिल होने की आशंका जताई गई है। इन अपराधियों की लिस्ट को कई सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर बनाया है। लेकिन इसमें किन किन लोगों को नाम शामिल है इसे लेकर को आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें कि सूत्रों के हवाले से गृहमंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक़ केंद्रीय एजेंसियों के पास पहले से ही उन अपराधियों की सूची है, जो विदेश भाग गए हैं।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अनमोल बिश्नोई का नाम आया था सामने

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में अनमोल का नाम सामने आया है। जांच एजेंसियों को इस केस में कई अहम सुराग मिले हैं, जिससे अनमोल की भूमिका पर संदेह गहरा गया है। इससे पहले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी लॉरेंस गैंग का नाम सामने आया था, जिसके तार कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े थे। गोल्डी बराड़ को लॉरेंस गैंग का एक महत्वपूर्ण सदस्य माना जाता है। पुलिस अब इन मामलों में और गहराई से जांच कर रही है।

पीएम मोदी करेंगे डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर चर्चा जोरों पर है। पीएम मोदी ने सोमवार को कहा कि अमेरिका की उनकी यात्रा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में दोनों देशों के बीच सहयोग में मिली सफलताओं को आगे बढ़ाने का अवसर होगी। इस यात्रा के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी पहले फ्रांस का दौरा करेंगे, जहां वह 10 फरवरी से 12 फरवरी तक रहेंगे। वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर जा रहे हैं। इसके बाद वह अमेरिका के लिए रवाना होंगे, जहां वह दो दिवसीय यात्रा करेंगे। इस यात्रा के दौरान व्यापार, रक्षा और वैश्विक कूटनीति से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत होगी।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story