TRENDING TAGS :
एडवोकेट एक्ट में संशोधन के विरोध में देशभर के वकील आज हड़ताल पर, सरकार से अपील- न मानें सिफारिश
नई दिल्ली: एडवोकेट एक्ट में संशोधन के विरोध में आज शुक्रवार (31 मार्च) को देशभर के वकीलों ने हड़ताल का ऐलान किया है। वकीलों के हड़ताल पर जाने पर रोक लगाने वाली लॉ कमीशन की सिफारिशों के खिलाफ देशभर में वकीलों ने हड़ताल का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें ...HC ने एंटी रोमियो स्क्वाॅयड के गठन को ठहराया संवैधानिक, जरूरत पड़ने पर बने कानून
-वकीलों की मांग है कि सरकार इन सिफारिशों को न मानें।
-लॉ कमीशन ने सिफारिश की है कि बहुत ही अनिवार्य स्थिति में वकील एक दिन की सांकेतिक हड़ताल कर सकते हैं।
-वो भी बार काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुमति लेने के बाद।
-वहीं, वकील इन सिफारिशों को अपने अधिकारों में दखल बताते हुए इसका विरोध कर रहे हैं।
-बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने किया हड़ताल का समर्थन।
-सुप्रीम कोर्ट के वकील इस हड़ताल से अलग रहेंगे।
ये भी पढ़ें ...HC की जमीन पर कब्जा कर बनी अवैध मस्जिद हटाने की मांग, प्रशासन से जानकारी तलब