TRENDING TAGS :
LGP के संयोजक ने कहा- भ्रष्टाचार नारों से नहीं जाएगा, पूरा सिस्टम भ्रष्ट हो चुका है
नई दिल्ली: भारत सरकार में सचिव रहे लोक गठबंधन पार्टी के संयोजक विजय शंकर पांडेय ने कहा, कि 'देश में हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार मौजूद है, जो पीएम नरेंद्र मोदी के नारे से नहीं जाने वाला। देश में भ्रष्टाचार की शाखाएं अंदर तक मौजूद हैं, जिसने लगभग सभी को अपनी चपेट में ले लिया है। सुरसा की तरह मुंह फैलाए भ्रष्टाचार पूरे सिस्टम को लील लेने को तैयार है। पिछले कुछ दशक में पूरा राजनीतिक और प्रशासनिक सिस्टम भ्रष्ट हो गया है।'
विजय शंकर पांडेय ने सोमवार (29 जनवरी) को कहा, कि 'भ्रष्ट प्रशासकीय सिस्टम अपने भ्रष्ट राजनीतिक आकाओं को खुश करने में लगा है। उसे जनता के बीच काम करने की कोई फिक्र नहीं है। राजनीतिक आकाओं को खुश करने में अधिकारियों ने अपनी रीढ की हड्डी गंवा दी है। ऐसे अधिकारी सोचते हैं कि अपने राजनीतिक आकाओं को खुश कर अपना स्वार्थ पूरा कर सकते हैं।'
सिर्फ नारों से भ्रष्टाचार का खात्मा नहीं होने वाला
उन्होंने कहा, कि 'सिर्फ नारों से भ्रष्टाचार का खात्मा नहीं होने वाला। हालात यहां तक आ गए हैं कि इसके लिए अब बड़ी शल्य चिकित्सा की जरूरत है। बड़ी सर्जरी करनी होगी, तभी भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सकता है। राजनीतिक पार्टियां लगातार अपराधियों को चुनाव में टिकट नहीं देती हैं लेकिन देखने में आ रहा है कि देश का कोई भी राजनीतिक दल अपराधियों को संरक्षण देने में पीछे नहीं है।'
दागदार छवि वाले 'माननीय' बढ़े
पांडेय ने कहा, 'लोकसभा और विधानसभाओं में आपराधिक छवि के लोगों की संख्या लगातार बढती जा रही है। लगातार बढ़ते भ्रष्टाचार से देश के युवाओं में हताशा है। साथ ही पूरे सिस्टम को बदलने की छटपटाहट भी है। भ्रष्टाचार ने युवाओं के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। लिहाजा, पूरे राजनीतिक सिस्टम को बदलने की जरूरत महसूस की जा रही है।'
मोदी का युवाओं से आह्वान महज एक नारा
लोक गठबंधन पार्टी के संयोजक पांडेय ने कहा, कि 'नरेंद्र मोदी का युवाओं को भ्रष्टाचार खत्म करने को आगे आने का आह्वान महज एक राजनीतिक नारा बनकर रह गया है। पिछली यूपीए सरकार ने भी भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कुछ नहीं किया था।' उन्होंने कहा, कि 'प्रशासन से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की तुरंत जरूरत है जो अपनीे राजनीतिक आकाओं को खुश करने में लगे हुए हैं। राजनीतिक भ्रष्टाचार दूर करने के लिए काले धन पर भी अंकुश जरूरी है।' पांडेय ने कहा, कि एलपीजी ईमानदारी, राजनीतिक पारदर्शिता और अच्छे प्रशासन के लिए प्रतिबद्ध है।