×

Delhi Mayor Election: दिल्ली के मेयर का चुनाव 24 जनवरी को, LG ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

Delhi Mayor Election: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एमसीडी की बैठक को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

Jugul Kishor
Published on: 16 Jan 2023 8:19 AM GMT (Updated on: 16 Jan 2023 9:41 AM GMT)
Delhi Mayor Election
X

उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Pic: Social Media)

Delhi Mayor Election: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच जहां एक ओर खींचतान जारी हैं। जारी खींचतान के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एमसीडी की बैठक को स्वीकृति प्रदान कर दी है। उपराज्यपाल ने मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के 6 सदस्यों के चुनाव को मंजूरी दे दी है। जिससे मेयर चुनाव का रास्ता भी साफ हो गया अब मेयर चुनाव के लिए एमसीडी की बैठक 24 जनवरी को होगी। इससे पहले आज दिल्ली के विधानसभा सत्र की कार्यवाही को आप और बीजेपी के हंगामे के बाद स्थगित कर दिया गया है।

बता दें कि 6 जनवरी 2023 को दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर एमसीडी की बैठक हुई थी। लेकिन उस वक्त आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्षदों के बीच में हाथापाई और मारपीट तक हो गई थी। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था। उपराज्यपाल की घोषणा के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली को 24 जनवरी को नया मेयर मिल जाएगा।

एमसीडी चुनाव में आप के पास है बहुमत

बता दें कि 6 जनवरी को पीठासीन अधिकारी सहित सिर्फ 4 मनोनीत पार्षद शपथ ग्रहण कर सके थे। इसलिए 24 जनवरी को जब एमसीडी सदन की बैठक होगी तब मेयर चुनाव की प्रक्रिया पिछली बार जहां से बंद हुई थी वहीं से शुरु की जाएगी। उम्मीद है एमसीडी सदन की शुरुआत24 जनवरी को 6 मनोनीत पार्षदों के शपथ ग्रहण से होगी। उसके बाद पार्षदों का शपथ ग्रहण होगा। बता दें कि दिल्ली नगर निगम को इस बार आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल किया है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कुल 250 सीटों में 134 सीट हासिल करके भारतीय जनता पार्टी को एमसीडी से बाहर कर दिया है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story