×

CPM कार्यकर्ता मर्डर केसः RSS के 11 कार्यकर्ताओं को उम्रकैद

By
Published on: 19 Dec 2016 2:19 PM IST
CPM कार्यकर्ता मर्डर केसः RSS के 11 कार्यकर्ताओं को उम्रकैद
X

तिरुवनंतपुरम: आरएसएस (राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ) के 11 कार्यकर्ताओं को सोमवार (19 दिसंबर) को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। यह सजा सीपीएम यूथ विंग कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में सुनाई गई है। केरल की तिरुवनंतपुरम कोर्ट ने ये सजा सुनाई है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश टीके मिनीमोल ने आरएसएस कार्यकर्ताओं को दोषी मानते हुए यह सजा सुनाई।

डीवाईएफआई (सीपीएम यूथ विंग) कार्यकर्ता की 2008 को हुई हत्या के आरोप में 13 दोषी ठहराए गए थे। इसमें से 11 लोगों को दोगुना आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। सीपीआईएम विष्णु की 1 अप्रैल, 2008 को हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अभी भी एक आरोपी फरार है और एक की किसी दूसरे ने हत्‍या कर दी थी ।

अदालत ने पिछले हफ्ते आरोपियों को दोषी पाया था। रिपोर्टों के अनुसार, डीवाईएफआई नेता की तलवारें और अन्य धारदार हथियार से हमला करके हत्या की गई थी।

Next Story