जो काम BJP सोचती रह गई-उस पर राहुल ने खेला दांव, कहा-हम देंगे न्यूनतम आमदनी की गारंटी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के रायपुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, किसानों को जमीन का पूरा दाम मिलेगा, अगर किसान की जमीन का 5 साल तक उपयोग नहीं हुआ तो वह जमीन किसान को वापस दी जाएगी। राहुल ने कहा, आप कहते हैं कि यह धान का कटोरा है।

Rishi
Published on: 28 Jan 2019 11:14 AM GMT
जो काम BJP सोचती रह गई-उस पर राहुल ने खेला दांव, कहा-हम देंगे न्यूनतम आमदनी की गारंटी
X

रायपुर : लोकसभा चुनाव के ठी क पहले राजनीतिक दल वोटो को साधने के लिए पूरे दमखम से लगे हुए हैं। ऐसे में जो काम बीजेपी सोचती रह गई उस पर राहुल गांधी दांव खेल गए।

उन्होंने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को कहा कि "हम एक ऐतिहासिक फैसला लेने जा रहे हैं, जो दुनिया की किसी भी सरकार ने नहीं लिया है। 2019 का चुनाव जीतने के बाद देश के हर गरीब को कांग्रेस पार्टी की सरकार न्यूनतम आमदनी गारंटी देगी। हर गरीब व्यक्ति के बैंक खाते में न्यूनतम आमदनी रहेगी। इस बयान के बाद से लोकसभा चुनाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

उन्होंने कहा, किसानों को जमीन का पूरा दाम मिलेगा, अगर किसान की जमीन का 5 साल तक उपयोग नहीं हुआ तो वह जमीन किसान को वापस दी जाएगी। राहुल ने कहा, आप कहते हैं कि यह धान का कटोरा है, यह केवल भारत का नहीं पूरी दुनिया का धान का कटोरा बनेगा, न्यू यॉर्क, लंदन हर जगह यहां का धान पहुंचेगा।

ये भी देखें :बोले अमित शाह- कांग्रेस ने केवल ‘ओनली राहुल, ओनली प्रियंका’ दिया

क्या बोले राहुल

जब हम विपक्ष में थे तो जब भी हम किसानों के कर्जा माफ की बात करते थे और सरकार से पूछते थे, तो सरकार कहती थी हमारे पास पैसा नहीं है, हम ये काम नहीं कर सकते : कांग्रेस अध्यक्ष

क्या कारण है कि किसान अपना पैसा बीमा कंपनी को देता है और ओला पड़ने पर किसान को उसका पैसा नहीं मिलता। पूरा फायदा अनिल अंबानी की कंपनी को जाता है : कांग्रेस अध्यक्ष

हिन्दुस्तान के चौकीदार के पास छत्तीसगढ़ के किसानों के लिये 6000 करोड़ रुपये नहीं है लेकिन अनिल अंबानी के लिये 30,000 करोड़ रुपये है : कांग्रेस अध्यक्ष

कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है : कांग्रेस अध्यक्ष

जैसे कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा में 100 दिन का रोजगार गारंटी करके दिया, सूचना के अधिकार में गारंटी से ब्यूरोक्रेसी के दरवाजे खोले, भोजन का अधिकार गारंटी करके दिया; वैसे ही न्यूनतम आमदनी की गारंटी होगी : कांग्रेस अध्यक्ष

ये भी देखें :यहां लगे ‘एक शेर सौ गठबंधन, फिर आएगी मोदी सरकार’ के पोस्टर



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story