×

लिव-इन रिलेशनशिप : सहमति से सेक्‍स पर नहीं चलेगा रेप का मुकदमा

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि लिव-इन रिलेशनशिप के दौरान सहमति से सेक्‍स के मामले में रेप का मुकदमा नहीं चल सकता। संबंध के विफल होने और पुरुष के किन्‍हीं कारणों से शादी से मुकर जाने के बाद उसके खिलाफ रेप का केस नहीं चल सकता। आपको बता दें, महाराष्ट्र की एक नर्स द्वारा याचिका दायर की गई थी।

Rishi
Published on: 3 Jan 2019 1:15 PM IST
लिव-इन रिलेशनशिप : सहमति से सेक्‍स पर नहीं चलेगा रेप का मुकदमा
X

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि लिव-इन रिलेशनशिप के दौरान सहमति से सेक्‍स के मामले में रेप का मुकदमा नहीं चल सकता। संबंध के विफल होने और पुरुष के किन्‍हीं कारणों से शादी से मुकर जाने के बाद उसके खिलाफ रेप का केस नहीं चल सकता। आपको बता दें, महाराष्ट्र की एक नर्स द्वारा याचिका दायर की गई थी। जिसमें नर्स ने एक डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराई थी। वो दोनों कुछ समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे।

ये भी देखें : बीजेपी और पीएम को लोकसभा में मिलेगी बड़ी तोगड़िया टेंशन, बना रहे दल

जस्टिस एके सिकरी और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की बेंच ने कहा कि यदि लिव-इन पार्टनर्स के बीच शादी के वादे के आधार पर सहमति से सेक्‍स होता है और आगे चलकर पुरुष शादी नहीं कर पाता है तो महिला ऐसे मामलों में आपराधिक प्रक्रिया नहीं शुरू कर सकती। कोर्ट ने कहा, ऐसे मामलों को शादी के वादे से मुकर जाने के तौर पर देखा जाना चाहिए।

कोर्ट ने कहा, यदि आरोपी ने पीड़िता के साथ यौन इच्छा की पूर्ति के एकमात्र उद्देश्य से वादा नहीं किया तो यह बलात्कार का मामला नहीं माना जाएगा। कोर्ट ने डॉक्‍टर के विरुद्ध क्रिमिनल प्रॉसीडिंग खारिज कर दी, जिनके खिलाफ नर्स ने एफआईआर दर्ज कराई थी।

ये भी देखें : फराह ने शेयर की बच्चों की तस्वीर तो लोगों ने मचाया बवाल, दिया करारा जवाब

इसमें महिला ने कहा था कि वह डॉक्‍टर के साथ प्‍यार में पड़ गई थी और बाद में उसके साथ रहने लगी। इस दौरान डॉक्‍टर ने उससे शादी का वादा भी किया, जिसके बाद उनके बीच शारीरिक संबंध बने, लेकिन बाद में डॉक्‍टर ने किसी अन्‍य महिला से शादी कर ली। बंबई हाईकोर्ट ने इस मामले में डॉक्‍टर की अपील खारिज कर दी थी। जिसके बाद उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। जहां उसे राहत मिली।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story