TRENDING TAGS :
PM LIVE: कनेक्टिविटी से ओडिशा के टूरिज्म सेक्टर को सबसे ज्यादा लाभ होगा
ओडिशा के बालनगीर में पीएम नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा- ओडिशा के लिए कनेक्टिविटी के लगातार बेहतर किया जा रहा है जिससे हर सेक्टर पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। कनेक्टिविटी से ओडिशा के टूरिज्म सेक्टर को सबसे ज्यादा लाभ होगा। यहां समुद्र का किनारा भी है तो सूर्य का नजारा भी।
बालनगीर : ओडिशा के बालनगीर में पीएम नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा- ओडिशा के लिए कनेक्टिविटी के लगातार बेहतर किया जा रहा है जिससे हर सेक्टर पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। कनेक्टिविटी से ओडिशा के टूरिज्म सेक्टर को सबसे ज्यादा लाभ होगा। यहां समुद्र का किनारा भी है तो सूर्य का नजारा भी।
ये भी देखें : संक्रांति : CM योगी ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी, गठबंधन पर की निशानेबाजी
क्या बोले पीएम मोदी
केंद्र सरकार की योजनाओं से ओडिशा में टूरिज्म और रोजगार को बढ़ावा मिलेगाः पीएम मोदी
ओडिशा को विकास कार्यों के लिए 4000 करोड़ रुपये दिए, लेकिन यहां की सरकार सोई हुई है। ओडिशा में विकास कार्य रुका हुआ हैः पीएम मोदी
इस संशोधन में यह प्रावधान है कि जहां भी खनन का काम हो वहां के नागरिकों को भी उसमें हिस्सा मिलेः पीएम मोदी
जब हम सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं तो उसमें हमारे आदिवासी भाइयों और बहनों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। आदिवासी अधिकारों को ध्यान रखते हुए हमारी सरकार ने खनन कानून में एक बड़ा संशोधन किया हैः पीएम मोदी
पुरानी सरकार की तुलना में ओडिशा का रेलवे बजट इस बार 5 गुना अधिक है। अगर पुरानी सरकार को यह काम करना होता तो उनकी तीन पीढ़ियां लग जातीः पीएम मोदी
नीलमाधव और सिद्धेश्वर मंदिरों के सौन्दर्यीकरण का काम जारी है, भुवनेश्वर के मंदिर का जीर्णोद्धार काम पूरा हो चुका हैः पीएम मोदी
आज केंद्रपाड़ा, पुरी, जगतसिंह, बरगढ़, कंधमाल और बलांगीर में नए पासपोर्ट सेवा केंद्रों की शरुआत हुई है। अब यहाँ के लोगों को पासपोर्ट के लिए बहुत दूर जाने की जरुरत नहीं है : पीएम
ये भी देखें : #KUMBH2019: मकर संक्रांति पर पहला शाही स्नान, शाम 4 बजे तक चलेगा अखाड़ों का स्नान