अयोध्या फैसले पर लालकृष्‍ण आडवाणी ने जताई खुशी, बोले- भगवान का शुक्रिया

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये अयोध्या फैसले पर बीजेपी के लौह पुरूष व पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्‍ण आडवाणी ने कहा कि मैं इस आंदोलन का हिस्‍सा बना, भगवान का शुक्रिया!

Harsh Pandey
Published on: 9 Nov 2019 3:39 PM GMT
अयोध्या फैसले पर लालकृष्‍ण आडवाणी ने जताई खुशी, बोले- भगवान का शुक्रिया
X

नई दिल्ली: अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को ऐतिहासिक फैसला दिया है।

कोर्ट ने विवादित भूमि का मालिकाना हक राम जन्मभूमि न्यास को दिया है, वहीं मुस्लिमों को मस्जिद बनाने के लिए अयोध्या में किसी और जगह 5 एकड़ वैकल्पिक जमीन दी जाएगी।

इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार को 3 महीने में ट्रस्ट बनाने को कहा है, कोर्ट ने निर्मोही अखाड़ा और वक्फ बोर्ड की याचिका खारिज कर दी है।

कोर्ट के द्वारा दिये गये फैसले से बाद तमाम नेताओं, राजनीति जगत एवं सभी समुदाय के धर्मगुरूओं के बयान सामने आ रहे है। इसी बीच पूर्व उप पीएम लालकृष्‍ण आडवाणी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए मीडिया से बातचीत किया।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये अयोध्या फैसले पर बीजेपी के लौह पुरूष व पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्‍ण आडवाणी ने कहा कि मैं इस आंदोलन का हिस्‍सा बना, भगवान का शुक्रिया!

इसके साथ ही अयोध्‍या केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी ने खुशी जाहिर की है, उन्‍होंने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले का दिल का स्‍वागत करता हूं।

उन्‍होंने कहा कि देशवासियों की खुशी में शामिल हूं, राम मंदिर आंदोलन आजादी के बाद का सबसे बड़ा आंदोलन था।

आडवाणी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं मंदिर आंदोलन का हिस्‍सा बना, इसके लिए मैं भगवान का शुक्रिशा अदा करता हूं।

भव्‍य राम मंदिर...

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्‍या में जो भव्‍य राम मंदिर बनेगा वो राष्‍ट्र का निर्माण होगा, देश दुनिया में रहने वाले करोड़ों लोगों के दिलों में राम मंदिर को लेकर खास जगह है।

लालकृष्‍ण आडवाणी ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्‍या में राम मंदिर के निर्माण का रास्‍ता खुल गया है, उन्‍होंने कहा कि मैंने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि भगवान राम और रामायण भारत की सांस्कृतिक और सभ्यता की विरासत में एक सम्मानित स्थान पर काबिज हैं।

Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story