×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नापाक हरकत! भारतीय व पाकिस्तानी सेना के बीच LOC पर गोलीबारी

Rishi
Published on: 18 July 2017 5:13 PM IST
नापाक हरकत! भारतीय व पाकिस्तानी सेना के बीच LOC पर गोलीबारी
X

जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी करने के बाद राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भी गोलाबारी की। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भवानी झांगेर इलाके में भारतीय चौकियों को छोटे, स्वचालित हथियारों और मोर्टारों से निशाना बनाया।

ये भी देखें :अब इनकी भी सुनो! भारत के साथ युद्ध से चीन डरता नहीं, है तैयार

नागरिक प्रशासन ने नियंत्रण रेखा के पास स्थित 16 स्कूलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है, लेकिन नौशेरा सेक्टर में स्कूलों की इमारतों में फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए मोबाइल बुलेट प्रूफ बंकरों को तत्काल रवाना किया गया।

रक्षा सूत्रों ने कहा कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक भारत और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच भारी गोलीबारी जारी थी। एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि मंगलवार तड़के पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर के दो सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी की।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भीम्बर गली और पुंछ सेक्टरों में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी।

मेहता ने कहा कि सुबह 6.45 बजे छोटे, स्वचालित हथियारों और मोर्टारों से गोलाबारी व गोलीबारी शुरू हुई, जिसका भारतीय सेना 'प्रभावी रूप से और मुंहतोड़' जवाब दे रही है।

राजौरी जिला प्रशासन ने नियंत्रण रेखा के पास स्थित 16 स्कूलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। प्रशासन ने नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के निर्देश भी जारी किए हैं।

राजौरी में नियंत्रण रेखा पर सोमवार को पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलाबारी में एक जवान और एक बच्ची के मारे जाने के बाद यह निर्देश जारी किया गया है।

उड़ी सेक्टर में भी पाकिस्तान द्वारा सोमवार को किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में एक जवान और दो नागरिक घायल हो गए थे।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story