×

कश्मीर निकाय चुनाव : श्रीनगर, गांदरबल में सर्द हवाएं, धीमा मतदान

Rishi
Published on: 16 Oct 2018 4:47 PM IST
कश्मीर निकाय चुनाव : श्रीनगर, गांदरबल में सर्द हवाएं, धीमा मतदान
X

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के निकाय इलेक्शन के चौथे और अंतिम चरण में मंगलवार को शुरुआती छह घंटों में वोटिंग निराशाजनक रहा है। गांदरबल जिले में 7.91 फीसदी मतदान हुआ, जबकि श्रीनगर में केवल दो फीसदी वोटिंग हुई है।

श्रीनगर के सौरा इलाके में प्रदर्शनकारियों ने पोलिंग बूथ पर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की।

ये भी देखें : कांग्रेस को जोर का झटका: BJP में शामिल होंगे गोवा के दो विधायक, शाह से की मुलाकात

श्रीनगर के 24 वार्डो में 2,41,53 वोटर्स हैं और गांदरबल के 12 वार्डो में 8,491 वोटर्स हैं।

लेकिन तड़के हुई बारिश और ठंडी हवाएं चलने की वजह से कुछ ही लोग पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। 8, 10 और 13 अक्टूबर को हुए पिछले तीन चरणों की वोटिंग के दौरान भी मात्र 40 फीसदी वोटिंग हुई थी। श्रीनगर जिले के एक पोलिंग बूथ पर दोबारा वोटिंग हो रही है।

ये भी देखें : AMU विवाद: पूर्व सीएम महबूबा ने कहा- मन्‍नान वानी आतंकी नहीं पीडि़त है

वोटिंग चार बजे समाप्त होगी। दो शहरी निकायों के लिए 156 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

आपको बता दें, राज्य में आखिरी बार 2005 में निकाय चुनाव हुए थे। मतगणना 20 अक्टूबर को होगी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story