TRENDING TAGS :
कश्मीर निकाय चुनाव : श्रीनगर, गांदरबल में सर्द हवाएं, धीमा मतदान
श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के निकाय इलेक्शन के चौथे और अंतिम चरण में मंगलवार को शुरुआती छह घंटों में वोटिंग निराशाजनक रहा है। गांदरबल जिले में 7.91 फीसदी मतदान हुआ, जबकि श्रीनगर में केवल दो फीसदी वोटिंग हुई है।
श्रीनगर के सौरा इलाके में प्रदर्शनकारियों ने पोलिंग बूथ पर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की।
ये भी देखें : कांग्रेस को जोर का झटका: BJP में शामिल होंगे गोवा के दो विधायक, शाह से की मुलाकात
श्रीनगर के 24 वार्डो में 2,41,53 वोटर्स हैं और गांदरबल के 12 वार्डो में 8,491 वोटर्स हैं।
लेकिन तड़के हुई बारिश और ठंडी हवाएं चलने की वजह से कुछ ही लोग पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। 8, 10 और 13 अक्टूबर को हुए पिछले तीन चरणों की वोटिंग के दौरान भी मात्र 40 फीसदी वोटिंग हुई थी। श्रीनगर जिले के एक पोलिंग बूथ पर दोबारा वोटिंग हो रही है।
ये भी देखें : AMU विवाद: पूर्व सीएम महबूबा ने कहा- मन्नान वानी आतंकी नहीं पीडि़त है
वोटिंग चार बजे समाप्त होगी। दो शहरी निकायों के लिए 156 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
आपको बता दें, राज्य में आखिरी बार 2005 में निकाय चुनाव हुए थे। मतगणना 20 अक्टूबर को होगी।