×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अमेरिकी रक्षा कंपनी ने भारत के साथ करार के लिए चला ये बड़ा दांव

अमेरिकी रक्षा कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने भारत के साथ रक्षा करार करना चाहती है। उसने इसके लिए एक बड़ा दांव भी चला है। दरअसल अपने एफ-16 विमानों की प्रोडक्शन लाइन को अमेरिका से हटाकर भारत में स्थापित करने का प्रस्ताव पेश किया है।

Dharmendra kumar
Published on: 22 Jan 2019 11:11 AM IST
अमेरिकी रक्षा कंपनी ने भारत के साथ करार के लिए चला ये बड़ा दांव
X

नई दिल्ली: अमेरिकी रक्षा कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने भारत के साथ रक्षा करार करना चाहती है। उसने इसके लिए एक बड़ा दांव भी चला है। दरअसल अपने एफ-16 विमानों की प्रोडक्शन लाइन को अमेरिका से हटाकर भारत में स्थापित करने का प्रस्ताव पेश किया है। लॉकहीड ने यह पेशकश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की है।

20 बिलियन डॉलर के संभावित निर्यात पर है कंपनी की नजर

बता दें कि लॉकहीड की नजर एफ-16 विमानों के लिए भारत में करीब 20 बिलियन डॉलर के संभावित निर्यात पर है। वह भारतीय सेना के बड़े सैन्य करार को हासिल करना चाहती है।

यह भी पढ़ें.....प्रवासियों को बदलते बनारस की तस्वीर दिखाएंगे मोदी, साथ करेंगे डिनर

भारतीय वायु सेना को 114 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति के करार के लिए उसे बोइंग एफ/ए-18, साब की ग्रीपेन, दसॉल्ट के राफेल और यूरोफाइटर टाइफून और एक रूसी कंपनी से टक्कर मिल रही है। इस सौदे की कीमत 15 बिलियन डॉलर से अधिक होने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें.....फ़िल्म ठाकरे के प्रमोशन के लिए लखनऊ आये एक्टर नवाजुद्दीन और अभिनेत्री अमृता राव

हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

अगर ऐसा होता है तो इसके जरिए हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट में लॉकहीड के रणनीतिक और बिजनेस डेवलपमेंट के उपाध्यक्ष विवेक लाल के हवाले से बताया है कि कंपनी भारत को अपना वैश्विक प्रोडक्शन केंद्र बनाना चाहती है, जो भारतीय सेना की जरूरत को पूरा करने के साथ ही विदेशी बाजार की आवश्यकताओं को भी पूरा कर सके।

यह भी पढ़ें.....22जनवरी: मंगलवार को होगा मंगल या अमंगल, पढ़िए राशिफल

उनका का कहना है कि भारत के बाहर से अभी 200 एफ-16 विमानों की मांग है। इन विमानों के करार की कीमत 20 बिलियन डॉलर से अधिक हो सकती है। बहरीन और स्लोवाकिया ने एफ-16 ब्लॉक 70 का चयन किया है। इसकी पेशकश भारत को की गई थी। इसके अलावा हम बुल्गारिया के अलावा 10 अन्य देशों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें.....वाराणसी: 15वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आज उद्घाटन करेंगे PM मोदी

सेना को 42 स्क्वॉडन की जरूरत

भारतीय रक्षा मंत्रालय के अगले कुछ महीनों में रक्षा खरीद की दिशा में कदम उठाने की उम्मीद है। भारतीय सेना ने बताया है कि उसे 42 स्क्वॉडन की जरूरत है जिसमें करीब 750 विमान आते हैं। मौजूदा समय में भारत के पास मिग-21 हैं जो जल्द ही रिटायर होने वाले हैं।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story