TRENDING TAGS :
लोकसभा उपचुनाव : नागालैंड में NDPP की जीत, छोड़ा था CM के लिए सीट
कोहिमा : नागालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में गुरुवार को नागालैंड की सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार तोखेहो येपथोमी ने 1,73,746 मतों से जीत दर्ज की है। 27 फरवरी को हुए विधानसभा चुनावों में अपनी दीमापुर -3 विधानसभा क्षेत्र को बचाने में नाकाम रहे पूर्व सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग मंत्री येपथोमी ने विपक्षी नगा पीपुल्स फ्रंट के उम्मीदवार सी.अपोक जमीर को मात दी।
यह भी पढ़ें .....नागालैंड : लोकसभा उपचुनाव में एनडीपीपी के येपथोमी की बड़ी जीत
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने कहा कि येपथोमी को 5,94,205 वोट हासिल हुए हैं जबकि पूर्व राज्यसभा सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री व ओडिशा के राज्यपाल एस.सी.जमीर के बेटे सी.अपोक जमीर को 4,20,459 वोटों से संतोष करना पड़ा।कुल 3,991 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया।
येपथोमी ने आईएएनएस से कहा, "यह मेरी नहीं बल्कि नागालैंड के लोगों की जीत है। उन्होंने मुझमें विश्वास और भरोसा जताया। मैं केंद्र सरकार के समक्ष राज्य की समस्याओं का उठाने के सभी प्रयास करूंगा।"
राज्य का मुख्यमंत्री बनने के लिए नेफ्यू रियो द्वारा अपनी संसदीय सीट छोड़ने के बाद लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी।रियो सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक एलायंस सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी, नेशनल पीपुल्स पार्टी व जनता दल-युनाटेड शामिल हैं।
यह भी पढ़ें .....भाई साब ! यहां उपचुनाव में सत्ताधारी पार्टी के अध्यक्ष ही हार गए
गठबंधन ने उपचुनाव में येपथोमी का समर्थन किया जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने जमीर का समर्थन किया था। आप 27 फरवरी को हुए नागालैंड विधानसभा चुनावों में एक भी सीट पर जीत हासिल करने में नाकाम रही थी।
--आईएएनएस