TRENDING TAGS :
Loksabha Election 2024 : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी की, वारंगल से काव्या को दिया टिकट
Loksabha Election 2024 : कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दसवीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में महाराष्ट्र और तेलंगाना के सिर्फ दो ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी गलियारों में गहमा-गहमी शुरू हो गई है। राजनीतिक दलों अपने नेताओं के साथ एक के बाद बैठकें और जनसभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दसवीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में महाराष्ट्र और तेलंगाना के सिर्फ दो ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में सोमवार देर शाम 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित चुनाव समिति के सदस्यों मौजूदगी में उम्मीदवारों के नाम की दसवीं सूची जारी की गई है। इस सूची में महाराष्ट्र की अकोला लोकसभा सीट से डॉ. अभय काशीनाथ पाटिल और तेलंगाना के वारंगल से कादियाम काव्या को टिकट दिया है।
बीआरएस से दे दिया था इस्तीफा
बता दें कि कादियाम काव्या और उनके पिता विधायक कादियाम श्रीहरि ने भारत राष्ट्र तेलंगाना समिति (बीआरएस) से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। टिकट मिलने से एक दिन पहले ही पिता और पुत्री ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है।
बीते लोकसभा चुनाव 2019 में महाराष्ट्र के अकोला से भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई थी, यहां से संजय शामराव धोत्रे ने मौजूदा सांसद हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और शरद पवार की पार्टी के साथ गठबंधन में कांग्रेस चुनाव लड़ रही है।