TRENDING TAGS :
Lok Sabha Election 2024 : 'मोदी ही बनेंगे प्रधानमंत्री, मगर...', कौन होगा अगला प्रधानमंत्री पर राकेश टिकैत ने दिया जवाब
Lok Sabha Election 2024: किसान नेता राकेश टिकैत से 2024 में बीजेपी का चेहरा नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी में कौन प्रधानमंत्री बनेगा, पर पूछे गए सवाल का जवाब दिया।
Rakesh Tikait on PM Modi: देश की सभी राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कमर कस रही है। एक तरफ जहां सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जिन राज्यों में उनकी सरकार है उनके मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की 11-12 जून को बैठक बुलाई है, वहीं पटना में 23 जून को विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं। इस बीच भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी आंदोलनों में सक्रिय हैं। मगर, आज उन्होंने एक सवाल 'प्रधानमंत्री कौन बनेगा' का ऐसा जवाब दिया कि सभी दंग रह गए।
किसान नेता राकेश टिकैत खबरिया चैनल एबीपी न्यूज़ के एक कार्यक्रम में आमंत्रित थे। वहां उनसे पूछा गया, '2024 में प्रधानमंत्री कौन बनेगा?' इस सवाल का जवाब देते हुए टिकैत बोले, 'नरेंद्र मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे।' इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि, 'पीएम मोदी अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेंगे...क्योंकि वो बीच में ही हट जाएंगे। उन्हें देश का अगला राष्ट्रपति भी जो बनना है।' टिकैत के इस जवाब से देशवासियों सहित सत्ता और विपक्ष के नेता भी आश्चर्यचकित हैं।
राहुल या मोदी किसे देश का अगला पीएम बनना चाहिए?
दरअसल, एक टीवी कार्यक्रम में किसान नेता राकेश टिकैत से पूछा गया कि, राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी में से किसे देश का अगला प्रधानमंत्री बनना चाहिए? इस सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा, 'हमारे कहने से कौन किसे प्रधानमंत्री बना रहा है। देश की जनता दोनों में से जिसे चुनेगी वही देश का अगला प्रधानमंत्री होगा।' मगर, वो आगे कहते हैं जिसने देश के सिस्टम पर कब्जा कर लिया, वही प्रधानमंत्री बनेगा।'
EVM पर पूछे सवाल का ये दिया जवाब
हालांकि, सवालों के जवाब में राकेश टिकैत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार सवाल उठाते रहे। एक अन्य सवाल ईवीएम के संबंध में पूछा गया। तो उन्होंने ईवीएम मशीन पर ही सवाल उठाए। टिकैत कहते हैं, 'अब EVM का सवाल ही नहीं रह गया है... चुनाव में तो कैंडिडेट हार गया उसे जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया।'
यूपी में किसानों का ज्यादा हितैषी कौन?
यूपी में किसानों का ज्यादा हितैषी कौन है? इस सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ((Rakesh Tikait on BJP) बोले, 'आंदोलन होते रहते हैं। जिस मुख्यमंत्री को काम करने का पावर रहता है वो हमेशा ठीक रहते हैं, लेकिन अगर मुख्यमंत्री के ऊपर भी कोई होगा और ऊपर वाले से पूछकर काम करेगा तो वो काम नहीं कर पाएगा।'