Lok Sabha Election 2024: ‘नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे देश के प्रधानमंत्री’, विपक्षी खेमे के बड़े मुस्लिम नेता ने किया दावा

Lok Sabha Election 2024: चुनाव परिणामों ने कुछ विपक्षी नेताओं के सूर भी बदले हैं। असम के कद्दावर मुस्लिम नेता और सांसद बदरूद्दीन अजमल ने 2024 में एकबार फिर से नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का दावा किया है।

Krishna Chaudhary
Published on: 4 Dec 2023 9:39 AM GMT
Loksabha Election 2024
X

Loksabha Election 2024   (photo: social media )

Lok Sabha Election 2024: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है तो वहीं विपक्षी खेमे में मायूसी छाई हुई है। हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में निराशाजनक प्रदर्शन करने के लिए सहयोगी दल ही कांग्रेस को लताड़ लगा रहे हैं। चुनाव परिणामों ने कुछ विपक्षी नेताओं के सूर भी बदले हैं। असम के कद्दावर मुस्लिम नेता और सांसद बदरूद्दीन अजमल ने 2024 में एकबार फिर से नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का दावा किया है।

तीसरे बार पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रमुख बदरूद्दीन अजमल ने विधानसभा चुनाव के नतीजों पर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि भाजपा राज्यों के चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी। मैंने सोचा था कि कांग्रेस कम से कम तीन राज्यों में तो जीत ही जाएगी। अजमल ने कहा कि अगर हम नतीजों पर नजर डालें तो यह साफ है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

दरअसल, एआईयूडीएफ प्रमुख से पहले भी अन्य विपक्षी नेता चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर निराशा प्रकट कर चुके हैं। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा था कि वे (कांग्रेस) छत्तीसगढ़ में आराम से जीतने का दावा कर रहे थे। एमपी और राजस्थान में भी अच्छी स्थिति होने की बात कर रहे थे लेकिन उनकी बातें बेबुनियाद साबित हुईं।


अजमल ने असम कांग्रेस पर बोला हमला

असम की धुबरी लोकसभा सीट से सांसद बदरूद्दीन अजमल ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि असम में कांग्रेस बीजेपी की ए टीम बन गई है। नेताओं को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को बेच दिया गया है। यहां के कांग्रेस नेता बीजेपी के इशारे पर काम करते हैं। धुबरी सांसद ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास असम में पार्टी का नेतृत्व करने की क्षमता नहीं है। उन्हें तुरंत पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।


दरअसल, अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ और कांग्रेस ने साल 2021 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के खिलाफ मिलकर लड़ा था। लेकिन दोनों बीजेपी को लगातार दूसरी बार सत्ता में आने से नहीं रोक पाए थे। इसके बाद दोनों के बीच गठबंधन टूट गया। बदरूद्दीन अजमल इंडिया अलायंस में शामिल होना चाहते थे और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन करना चाहते थे। लेकिन असम कांग्रेस के विरोध के कारण ऐसा नहीं हो सका, जिसके कारण वे भड़के हुए हैं। 2014 में उनकी पार्टी के तीन सांसद जीतकर आए थे। जो 2019 में घटकर एक सीट पर आ गई।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story