TRENDING TAGS :
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल होगा ऐलान, जानें कितने बजे होगी प्रेस कांफ्रेंस
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के ऐलान की तारीखों को इंतजार खत्म हो गया है। चुनाव आयोग ने कहा कि शनिवार दोपहर तीन बजे तारीखों का ऐलान किया जाएगा।
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों (Lok Sabha Chunav Date) का कल यानी शनिवार (16 मार्च) को ऐलान होगा। चुनाव आयोग (Election Commission) कल शनिवार दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा साथ ही चुनाव की तारीखों का ऐलान भी करेगा, ये जानकारी चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर स्वयं दी है। बता दें कि चुनाव आयोग ने आज ग्यारह बजे एक महत्वपूर्ण बैठक की, ये बैठक मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक के बाद ही चुनाव आयोग (Election Commission) ने चुनाव की तारीखों के ऐलान करने की घोषणा की है।
चुनाव आयोग ने एक्स पर दी जानकारी
चुनाव आयोग (Election Commission) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि आमचुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कल यानी शनिवार, 16 मार्च को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। इसे ईसीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।
बता दें कि एक दिन पहले ही दो नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति गई है। ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू नए चुनाव आयुक्ताें ने शुक्रवार 15 मार्च को पदभार भी संभाल लिया है। इसके बाद आयोग के तीनों अधिकारियों ने शुक्रवार को ही चुनाव कार्यक्रम को लेकर बैठक की।
लोकसभा चुनाव के साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी एलान हो सकता है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव होंगे या नहीं? यह भी कल साफ हो जाएगा। हालांकि बीते दिनों मुख्य चुनाव आयुक्त ने जम्मू कश्मीर का दौरा किया था, तब उन्होने कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बातचीत की थी। सभी दलों ने जम्मू कश्मीर में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव कराने की भी मांग की थी।