TRENDING TAGS :
बिहार में चार लोकसभा सीटों के नक्सल प्रभावित 15 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न
बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाम चार बजे तक बिहार में चार लोकसभा क्षेत्रों - औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में औसतन 48.74 प्रतिशत मतदान हुआ है।
पटना: लोकसभा चुनाव 2019 के प्रथम चरण के तहत गुरुवार को बिहार में चार लोकसभा क्षेत्रों के नक्सल प्रभावित 15 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो गया। शाम चार बजे तक 48.74 प्रतिशत मतदान हुआ।
ये भी देखें:डरा हुआ विपक्ष लोगों को डराने में जुटा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाम चार बजे तक बिहार में चार लोकसभा क्षेत्रों - औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में औसतन 48.74 प्रतिशत मतदान हुआ है।
औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में दोपहर एक बजे तक क्रमश: 48.75 प्रतिशत, 46.00 प्रतिशत, 47.00 प्रतिशत और 53.00 प्रतिशत मतदान हुआ।
जमुई और नवादा लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के बहिष्कार की कुछ घटनाओं के बीच पुलिस ने औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 9 से एक केन बम सहित तीन बम बरामद किए ।
औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के कुटुंबा, रफीगंज, गुरूआ, इमामगंज एवं टेकारी, गया के शेरघाटी, बाराचट्टी एवं बोधगया, नवादा के रजौली एवं गोविंदपुर तथा जमुई लोकसभा क्षेत्र के सिकंदरा, जमुई, झाझा, चकाई एवं तारापुर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया था ।
ये भी देखें:वायनाड को पाक से जोड़ने पर विजयन ने शाह को आड़े हाथों लिया
औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र, गया लोकसभा क्षेत्र में गया टाऊन, बेलागंज, वजीरगंज विधानसभा क्षेत्रों, नवादा लोकसभा क्षेत्र के बरबीघा, नवादा, बेलागंज, वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्रों, जमुई लोकसभा क्षेत्र के शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है।
बिहार में इन सीटों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए नक्सल प्रभावित सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चत की गयी है।
(भाषा)