TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लोकसभा चुनाव : स्वास्थ्य सेवाओं में निजीकरण ठीक नहीं: राहुल गांधी

छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वास्थ्य पेशेवरों से संवाद के दौरान कहा, मैं स्वास्थ्य सेवाओं में निजीकरण का विरोध करता हूं। उन्होंने कहा, मैं आप लोगों से सुनकर, समझकर समाधान निकालना चाहता हूं। चिकित्सा सुविधाओं, प्रणालियों, बीमा के बारे में लोग जो सुझाव देंगे उन सुझावों को लेकर हम काम करेंगे।

Rishi
Published on: 15 March 2019 1:13 PM IST
लोकसभा चुनाव : स्वास्थ्य सेवाओं में निजीकरण ठीक नहीं: राहुल गांधी
X

रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वास्थ्य पेशेवरों से संवाद के दौरान कहा, मैं स्वास्थ्य सेवाओं में निजीकरण का विरोध करता हूं। उन्होंने कहा, मैं आप लोगों से सुनकर, समझकर समाधान निकालना चाहता हूं। चिकित्सा सुविधाओं, प्रणालियों, बीमा के बारे में लोग जो सुझाव देंगे उन सुझावों को लेकर हम काम करेंगे।

ये भी देखें :भारत को जीएसपी से बाहर करने के पीछे क्या है डोनाल्ड ट्रंप की मंशा?

क्या बोले राहुल

मैं अपने नेताओं से कहता हूं की वो ज्यादा से ज्यादा जनता के प्रति संवेदनशील बनें। आदिवासियों के प्रति ज्यादा संवेदनशील बनें : राहुल

आयुष्मान भारत केवल एक सीमित संख्या में स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को लक्षित करने वाली योजना है। यह भारत के सबसे अमीर व्यवसायियों में से एक है : राहुल

आप इंश्योरेंस दे रहे हो, लेकिन अस्पतालों में बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। मुझे लगता है कि पूरा नेटवर्क हर राज्य में बनाना होगा : राहुल

हमने शिक्षा और सूचना का अधिकार दिया है आौर अब स्वास्थ्य का अधिकार देने जा रहे हैं : राहुल

छत्तीसगढ़ में एक बड़ी पहल की जा रही है। यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम ऐसा कार्यक्रम है, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में की जा ही है : राहुल

ये भी देखें :कांग्रेस ने नाना को दिया टिकट, गडकरी बोले- मैं राजनीति में कभी दुश्मनी नहीं रखता

क्या बोले पुनिया

यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को फिलहाल परखा जा रहा है। दुनिया के अलग-अलग देशों ने इस योजना की चर्चा हो रही है। दुनिया के कई देशों ने इस योजना को अपने-अपने स्तर पर आगे बढ़ाया है : प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया

चिंता का विषय यह है कि देश की करीब 61 प्रतिशत आबादी में गंभीर बीमारी होने पर लोग कर्ज लेकर उपचार कराने विवश हो जाते हैं : प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story