TRENDING TAGS :
बज गया लोकसभा चुनाव का बिगुल, 7 चरण में पड़ेंगे वोट, फैसला 4 जून को, आचार संहिता लागू, देखें पूरा शेड्यूल
Lok Sabha Election 2024 Dates: आयोग लोकसभा के साथ साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की ताऱीखों की भी आज ही घोषणा करेगा। दो दिन पहले सरकार ने आयोगा में दो नए चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की नियुक्ति की है।
Lok Sabha Election 2024 Date: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में भारतीय चुनाव आयोग (ECI) शनिवार को लोकसभा चुनाव-2024 की तारीखों की घोषणा कर दी। चुनाव आयोग नई दिल्ली में आज दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव तारीखों का ऐलान किया, जिसमें चुनाव से जुड़ी कई अहम जानकारियां शामिल हैं, जैसे कि तारीखें, चुनाव के चरण और परिणामों की घोषणा आदि। साथ ही, आयोग ने लोकसभा के साथ-साथ चार राज्यों मे होने वाले विधानसभा चुनाव के ताऱीखों की भी घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के साथ 26 राज्यों की विधानसभा में उप-चुनाव और चार राज्य के विधानसभा होंगे।
जानिए लोकसभा चुनाव की डेट
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में संपन्न होगा। चुनाव के पहले चरण की शुरुआत 19 अप्रैल से हो रही है, जबकि आखिरी चरण 1 जून को होगा। वहीं चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों की ऐलान किया जाएगा। वहीं, लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा, जबकि तीसरा चरण का मतदान 07 मई को होगा। चौथे चरण 13 मई को होगा। 20 मई को पांचवा चरण है। 6वां चरण 25 मई और सातंवा चरण का चुनाव 01 जून होगा।
लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा से दो दिन पहले सरकार ने आयोगा में दो नए चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की नियुक्ति की है। यह नियुक्ति पिछले हफ्ते अरुण गोयल के आश्चर्यजनक इस्तीफे और 14 फरवरी को अनूप चंद्र पांडे की सेवानिवृत्ति के बाद हुई। लोकसभा चुनाव तिथि 2024 की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू हो जाएगी, जो चुनाव नतीजे आने के बाद तक लागू रहेगी। आचार संहिता लागू होने के बाद राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और सरकार को अपने भाषणों के दौरान भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) के निर्धारित दिशानिर्देशों के तहत काम करना होगा। “तो जुड़े रहिए न्यूजट्रैक के साथ लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा की पल-पल की जानकारी प्राप्त करने के लिए”
यहां देखें लाइव अपडेट
Live Updates
- 16 March 2024 1:25 PM IST
2019 में भाजपा को मिली थीं 303 सीटें
Lok Sabha Election 2024 Dates Live Update: 2019 के लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को 303 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस को 52 सीटें मिलीं। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में 400 से ज्यादा सीटें जीतने का भरोसा जताया है।
- 16 March 2024 1:03 PM IST
देश की जनता नतीजों की पहले ही कर दी घोषणा
Lok Sabha Election 2024 Dates Live update: पीएम मोदी ने शनिवार को तेलंगाना में एक जनसभा में कहा कि समाचारों से सुनने को मिल रहा है कि आज देश में 2024 के चुनाव का बिगुल बजने जा रहा है। कुछ ही देर बाद दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। हालांकि तारीखों के औपचारिक ऐलान के पहले ही देश की जनता ने, देश ने नतीजों का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश में घोषणा कर दी है कि अबकी बार 400 पार।
- 16 March 2024 12:17 PM IST
Lok Sabha Election 2024 Dates Live update: भाजपा को मिलेंगी 80 सीटें
चुनाव की तारीख़ों के ऐलान पर यूपी की उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक ने कहा कि हम लोग योजनाओं को लेकर लोगों में जाएंगें। हमें उम्मीद है कि यूपी की जनता इस बार प्रधानमंत्री मोदी को प्रदेश की सभी 80 सीटों का प्यार देगी। उन्होंने कहाकि इस चुनाव में विपक्ष एक फ्लॉप शो के रूप में साबित होगा। विपक्ष के पास अपना कुछ भी नहीं बचा है। दूसरे दल के लोग आज बीजेपी में आना चाह रहे,क्योंकि वो भी पीएम व सीएम से प्रभावित है।
- 16 March 2024 12:13 PM IST
16 जून को समाप्त हो रहा लोकसभा कार्यकाल
Lok Sabha Election 2024 Dates Update: चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की डेट के साथ साथ कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीकों की भी घोषणा करेगा। बता दें कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समप्ता हो रहा है। उससे पहले नई सरकार का गठन किया जाना है। वहीं, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है और यहां पर नई सरकार का गठन होना है।