×

Lok Sabha Speaker Election Live: ध्वनिमत से ओम बिरला फिर बने लोकसभा स्पीकर, आसन तक ले गए पीएम मोदी और राहुल गांधी

Lok Sabha Speaker Election Live: विपक्ष ने इस पद के लिए केरल के मवेलीकारा से 8 बार सांसद कोडिकुन्निल सुरेश को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के राजस्थान के कोटा से तीसरी बार सांसद ओम बिरला से है।

Network
Newstrack Network
Published on: 26 Jun 2024 12:19 PM IST (Updated on: 26 Jun 2024 1:05 PM IST)

Lok Sabha Speaker Election Live: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का गुरुवार को तीसरा दिन है। आज संसद भवन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सहमित नहीं बनने पर लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए वोट पड़े, लेकिन सत्ता पक्ष के पास संख्याबल अधिक होने की वजह से ओम बिरला ध्वनिमत से लोकसभा अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। 50 दशक बाद पहली बार संसद में लोकसभा स्पीकर पद के लिए मतदान हुआ। इससे पहले आम सहमित से स्पीकर चुन लिया जाता था, लेकिन इस बार विपक्ष ने डिप्टी स्पीकर अपने चुनाने की मांग रख दी, जिस पर सत्ता पक्ष राजी नहीं हुआ और विपक्ष ने इस पद के लिए केरल के मवेलीकारा से 8 बार सांसद कोडिकुन्निल सुरेश को मैदान में उतारा। उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के राजस्थान के कोटा से तीसरी बार सांसद ओम बिरला से था। बता दें कि बिरला मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में लोकसभा अध्यक्ष थे। इस बार ध्वनिमत से चुनाने जाने के बाद ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बने हैं। पीएम मोदी सहित तमाम एनडीए के नेताओं ने स्पीकर चुनने जाने के बाद ओम बिरला को बधाई दी।

संसद की तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग हुई। कुछ दी देर में लोकसभा स्पीकर चुन लिया गया। NDA एक बार फिर चुनाव जीत लिया है और अपनी मजूबती दिखा दी है कि उसके खेमे में कुछ भी उथल पथुल नहीं, जैसा इंडिया गठबंधन दावा कर रहा था कि उसके कुछ सांसद मेरे पास हैं। हालांकि इस चुनाव में ऐसा देखने को नहीं मिला। इस चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने कल सांसदों के लिए व्हिप जारी किया था। चुनाव के दौरान सभी सांसदों को उपस्थिति रहने के लिए कहा गया था। 543 सदस्यीय लोकसभा में वर्तमान में 542 सांसद हैं। हालांकि केरल की वायनाड सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली है। सदन में 293 सांसदों वाले एनडीए को स्पष्ट बहुमत प्राप्त है। इंडिया ब्लॉक के पास 233 सांसद हैं। निर्दलीय 16 सांसद हैं। मान लो कि अगर ये 16 सांसद भी इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार का समर्थन करते हैं, तब भी उसकी संख्या 249 तक पहुंचेगी, जबकि चुनाव जीतने के लिए 271 वोटों की जरूरत होगी। इस हिसाब से एनडीए का उम्मीदवार जीतना तय माना जा रहा है, हुआ भी कुछ ऐसा ही।

देखिए लोकसभा स्पीकर पद के चुनाव के लिए पल पल की लाइव अपडेट न्यूजट्रैक डॉट कॉम पर...

NO MORE UPDATES


Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story