×

प्रेम या मजबूरी! योगी के बाद गौशाला पहुंचा ये सीएम, बछड़े को खिलाया गुड़

Rishi
Published on: 17 May 2017 5:34 PM IST
प्रेम या मजबूरी! योगी के बाद गौशाला पहुंचा ये सीएम, बछड़े को खिलाया गुड़
X

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह बुधवार को लोक सुराज अभियान के अंतर्गत विकासखंड धमधा के ग्राम तरकोरी पहुंचे। उन्होंने वहां जन सहयोग से संचालित सुरभि गौशाला एवं जीवरक्षा केंद्र को भी देखा।

ये भी देखें : रजनी के फैंस चाहते हैं वो अपनी पार्टी घोषित कर तमिलनाडु की गंदगी दूर करें

सीएम यहाँ कहा, गौ-माता की सेवा और गौ-धन की रक्षा हम सब की सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है। हमारी कृषि प्रधान भारतीय अर्थव्यवस्था में खेती-किसानी से लेकर दूध के उत्पादन तक गौवंश का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

संस्था के सचिव सनत सिंह ने रमन को बताया, गौशाला में इस समय लगभग 250 पशु रखे गए हैं। लावारिस घूमने वाले पशु भी इनमें शामिल हैं, जिन्हें नगरीय निकायों द्वारा पकड़ कर यहां भेजा जाता है।

उन्होंने बताया कि संस्था का गठन लगभग दो साल पहले किया गया था, जो करीब डेढ़ एकड़ के रकबे में है। संस्था को जनसहयोग के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य गौ-सेवा आयोग से अनुदान भी मिलता है। मुख्यमंत्री ने गोवंश के संरक्षण के लिए सभी लोगों से सहयोग बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने एक बछड़े को अपने हाथों से गुड़ भी खिलाया।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story