×

12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान संपन्न, यूपी में हुआ 62.30% वोटिंग

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। 12 राज्यों की 95 सीटों पर हो रहे वोटिंग में कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा। 11 राज्य और एक केंद्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी में हो रहे इस मतदान में 1600 से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 18 April 2019 8:55 AM IST
12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान संपन्न, यूपी में हुआ 62.30% वोटिंग
X

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया। 12 राज्यों की 95 सीटों पर हो रहे वोटिंग में कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा। 11 राज्य और एक केंद्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी में हो रहे इस मतदान में 1600 से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

दूसरे चरण में तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, उत्तर प्रदेश की 8, असम, बिहार और ओडिशा की 5-5, छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल की 3-3, जम्मू कश्मीर की 2 और मणिपुर और पुडुचेरी की एक-एक सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके साथ ही ओडिशा के 35 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग संपन्न हो गया।

तमिलनाडु के वेल्लौर में चुनाव आयोग ने वोटिंग रद्द कर दी है वहीं, त्रिपुरा पूर्व सीट पर अब तीसरे चरण में वोटिंग होगी।

लोकसभा चुनाव से जुड़े हर अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहें...

Live Updates...

यूपी में 6 बजे तक 62.30% वोटिंग

नगीना 62.10

अमरोहा 68.77

बुलंदशहर 62.14

अलीगढ़ 62.80

हाथरस 61.25

मथुरा 60.56

आगरा 59.60

फतेहपुर सीकरी 61.16

कुल वोटिंग 62.30

यूपी में 5 बजे तक 58.61% वोटिंग

नगीना - 58.00 %

अमरोहा - 64.26%

बुलंदशहर - 57.70%

अलीगढ़ – 60.20%

हाथरस - 58.17%

मथुरा - 56.60%

आगरा - 55.96%

फतेहपुर सीकरी - 57.99%

बिहार में 4 बजे तक 52.2% वोटिंग



दोपहर 3 बजे तक पश्चिम बंगाल में 65.43% मतदान (जलपाईगुड़ी (सुरक्षित)-71.32%, दार्जिलिंग- 63.14%, रायगंज- 61.84%)।

1 बजे तक महाराष्ट्र में 35.4 प्रतिशत मतदान

फतेहपुर शिकरी के गांव मंगोली के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। गांव में सुविधा न होने से हैं नाराज

महाराष्ट्रः बुलढ़ाणा के पोलिंग बूथ संख्या 193 को मैनेज कर रहे हैं दिव्यांग चुनाव कर्मी।

पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है। उन्होंने ईवीएम भी तोड़ दी है।

11 बजे तक तमिलनाडु में 30.62% वोटिंग

यह भी पढ़ें...मायावती की अपील : ‘मतदान करें और ऐसी सरकार चुनें जो छलावा न करें’

11 बजे तक असम में 26.39% मतदान और छत्तीसगढ़ में 26.2% मतदान

-छत्तीसगढ़ में चुनाव अधिकारी और ओडिशा में वोट डालने पहुंचे बुजुर्ग की मौत

-पश्चिम बंगाल के रायगंज से सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम की गाड़ी पर इस्लामपुर में हमला और पत्थरबाजी की गई है।

-रायगंज से बीजेपी उम्मीदवार ने दावा किया कि टीएमसी समर्थक यहां बूथ कैप्चरिंग की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह मुस्लिमों के बीच कैंपेन कर रहे हैं जबकि वोटिंग के दौरान यह नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें...बुलंदशहर: इस आरोप में BJP प्रत्याशी भोला सिंह को नजरबंद करने का आदेश जारी

-पश्चिम बंगाल के रायगंज में वोटिंग के दौरान हिंसा हुई है।

-मथुरा में गोवर्धन ब्लॉक के पोलिंग बूथ नंबर 46 पर ईवीएम में खराबी। इस वजह से वोटिंग बाधित हुई और बाहर लंबी लाइन लग गई।

-बिहार में कटिहार के एक पोलिंग बूथ के बाहर कांग्रेस का झंडा दिखा, आचार संहिता का उल्लंघन

-महाराष्ट्र के सोलापुर में पति संग वोट डालने पहुंची गर्भवती महिला

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'प्रिय भारतवासियों, लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। मुझे उम्मीद है कि जिन सीटों पर वोटिंग है वो लोकतंत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगी। युवाओं से उम्मीद है कि वह पोलिंग बूथ तक जाकर अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे।'



-सुबह 9 बजे तक असम की 5 सीटों पर 10 फीसदी, जम्मू कश्मीर की 2 सीटों पर एक फीसदी, कर्नाटक की 14 सीटों पर 1.15 फीसदी, महाराष्ट्र की 10 सीटों पर .85 फीसदी, मणिपुर की एक सीट पर 1.7 फीसदी, ओडिशा की 5 सीटों पर 2.15 फीसदी, तमिलनाडु की 38 सीटों पर .81 फीसदी, यूपी की 8 सीटों पर 4 फीसदी, पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर .55 फीसदी, पुदुच्चेरी में 1.62 फीसदी, छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर 7.75 फीसदी मतदान हुआ है।

कश्मीर के ढाई जिलों में सीमित रह गया है आतंकवाद: मोदी

-बिहार के भागलपुर में 90 साल की उर्मिला और उषा ने किया मतदान

-जम्मू कश्मीर: शादी के तुरंत बाद दूल्हा-दुल्हन ने उधमपुर में किया मतदान

-

-कर्नाटक: बुजुर्ग कपल बेंगलुरु साउथ में डाला वोट, श्रीनिवास 91 साल के हैं और उनकी पत्नी मंजुला 84 साल की हैं।

-पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story