TRENDING TAGS :
पंजाब: लंबे समय से गैरहाजिर कर्मचारियों को 'इस्तीफा दिया हुआ' माना जाएगा
पंजाब सरकार ने निर्देश जारी कर कहा है कि बिना छुट्टी लिए लगातार एक साल तक ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों के बारे में 'मान लिया जाएगा कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया' है।
चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने निर्देश जारी कर कहा है कि बिना छुट्टी लिए लगातार एक साल तक ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों के बारे में 'मान लिया जाएगा कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया' है। राज्य के वित्त विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है।
सरकार के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा, "ऐसे अधिकारी/कर्मचारी को दोबारा सरकारी सेवा में शामिल होने की मंजूरी नहीं दी जाएगी।
संबंधित सक्षम अधिकारी नियम के मुताबिक अनुपस्थित कर्मचारियों व अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त करने का तत्काल आदेश जारी करेंगे। ऐसा करने में नाकाम रहने पर संबंधित अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।"
उन्होंने कहा कि कार्यालयों में अनुशासन रखने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि कर्मचारियों के गैरहाजिर रहने से लोगों को सेवाएं प्रदान करने में कोई बाधा न हो।
राज्य के विभिन्न विभागों के कई कर्मचारी पिछले कुछ सालों से गैरहाजिर हैं। अधिकांश कर्मचारी छुट्टी लेकर अल्पकाल के लिए विदेश गए और फिर छुट्टी को बढ़ाने की एक के बाद दूसरी मांग करते रहे हैं। कुछ मामलों में तो छुट्टी मंजूर नहीं होने के बाद भी कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे।
कुछ मामले ऐसे हैं, जिनमें गैर हाजिर कर्मचारी विदेश की नागरिकता लेकर वहीं बस चुके हैं, लेकिन उन्होंने सरकारी सेवा से इस्तीफा नहीं दिया है।
--आईएएनएस