TRENDING TAGS :
महंगाई का एक और झटका: आज से 73 रूपए महंगा हुआ घरेलू सिलेंडर
लखनऊ: तेल कंपनियों ने मासिक रेट रिवीजन के बाद उपभोक्ताओं को झटका देते हुए घरेलू सब्सिडीयुक्त सिलेंडर की कीमत में 73 रुपया और व्यवसायिक सिलेंडर की कीमत में 113.50 रुपया की बढ़ोत्तरी की है।
यह भी पढ़ें...GST इफेक्ट : रसोई गैस सिलेंडर हुआ महंगा, वाणिज्यिक एलपीजी सस्ता
एक सितंबर से लागू होने वाली मूल्य वृद्धि के बाद घरेलू सिलेंडर उपभोक्ता को 560 की जगह 633 रुपया में मिलेगा।
यह भी पढ़ें...फ्री सिलेंडर देने का वादा कर BJP ने जुटाई भीड़, नाराज महिलाओं ने नेताओं को कोसा
बैंक खाते में जमा होने वाली धनराशि भी 78.99 से बढ़कर अब 145.71 रुपया आएगी। जबकि व्यवसायिक सिलेंडर 1036 की जगह अब 1149.50 में मिलेगा।
यह भी पढ़ें...खाने-पीने की चीजें सस्ती होने से थोक महंगाई दर में गिरावट….अच्छे दिन!
Next Story