×

LPG Gas Cylinder Booking: अब दूर हुईं LPG स‍िलेंडर को लेकर ग्राहकों की परेशानी, बुकिंग में नया अपडेट देखें

LPG Gas Cylinder Booking: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) की तरफ से QR कोड (QR Code) बेस्‍ड स‍िलेंडर को लॉन्‍च क‍र दिया गया है। जिसके चलते अब आप सिलेंडर बुकिंग के बाद स‍िलेंडर को आसानी से ट्रैक और ट्रेस कर सकते है।

Vidushi Mishra
Published on: 17 Nov 2022 3:57 AM GMT
lpg cylinder
X

एलपीजी (फोटो- सोशल मीडिया)

LPG Gas Cylinder Booking QR Code: घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder New Update) से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। जीं हां अगर आपके पास घरेलू गैस सिलेंडर यानी एलपीजी का कनेक्शन है तो आपके लिए सिलेंडर से संबंधित ताजा जानकारी है। जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। खबर ये है कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) की तरफ से QR कोड (QR Code) बेस्‍ड स‍िलेंडर को लॉन्‍च क‍र दिया गया है। जिसके चलते अब आप सिलेंडर बुकिंग के बाद स‍िलेंडर को आसानी से ट्रैक और ट्रेस कर सकते है।

बड़े काम की चीज क्यूआर कोड

इस बारे में जानकारी देते हुए इंड‍ियन ऑयल (IOCL) के चेयरमैन श्रीकांत माधव (Shrikant Madhav Vaidya) ने बताया क‍ि अगले तीन महीने में सभी घरेलू गैस स‍िलेंडर में क्‍यूआर कोड जनरेट होगा।

ऐसे में वर्ल्‍ड एलपीजी वीक 2022 (World LPG Week 2022) के अवसर पर केंद्रीय पेट्रोल‍ियम मंत्री हरदीप स‍िंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा क‍ि ये एक क्रांतिकारी बदलाव है क्‍योंक‍ि ग्राहक एलपीजी सिलेंडर को ट्रैक कर सकेंगे।

20,000 सिलेंडर तैयार

आगे उन्‍होंने बताया कि क्यूआर (QR) कोड के जर‍िए ग्राहक स‍िलेंडर के बारे में पूरी जानकारी ले सकेंगे। इसके अलावा स‍िलेंडर पर जानकारी देते हुए बताया कि बोतल बंद (र‍िफल‍िंग) क‍िया गया है और स‍िलेंडर से जुड़े क्‍या सेफ्टी टेस्‍ट क‍िए गए हैं। सारी जानकारी क्यूआर कोड के जरिए ले सकते हैं। वहीं क्यूआर (QR) कोड को मौजूदा स‍िलेंडर पर लेबल के माध्‍यम से च‍िपकाया जाएगा, जबकि जो सिलेंडर होंगे, उनमें क्यूआर को वेल्ड ही करा दिया जाएगा।

आपको बता दें, कि यून‍िट कोड बेस्‍ड ट्रैक के तहत पहले फेज में अभी तक क्‍यूआर कोड के साथ एम्‍बेडेड 20 हजार ए‍लपीजी स‍िलेंडर तैयार हो गए हैं, जिन्हें जारी कर दिया गया है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story