×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सफाई के मामले में पिछड़ा नवाबों का शहर , सर्वे के मुताबिक लखनऊ 269वें नंबर पर, जानें किसने मारी बाजी

प्रदेश की राजधानी नवाबों का शहर ....लखनऊ,जोअपनी तहजीब और अपने इतिहास के लिए देशभर में मशहूर है। इस शहर की कई खूबियां हैं..मगर सफाई के मामले में नवाबों ने थोड़ी लापरवाही कर दी।

tiwarishalini
Published on: 4 May 2017 6:11 PM IST
सफाई के मामले में पिछड़ा नवाबों का शहर , सर्वे के मुताबिक लखनऊ 269वें नंबर पर, जानें किसने मारी बाजी
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी नवाबों का शहर ....लखनऊ,जोअपनी तहजीब और अपने इतिहास के लिए देशभर में मशहूर है। इस शहर की कई खूबियां हैं..मगर सफाई के मामले में नवाबों ने थोड़ी लापरवाही कर दी। ये हम नहीं कह रहे, केंद्रीय सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के सर्वे में लखनऊ 269वें नंबर पर है। इस सर्वे में मध्य प्रदेश के इंदौर ने बाजी मारी और ये सबसे स्वच्छ शहरों की रैंकिंग में सबसे ऊपर है। वहीं यूपी का गोंडा इस लिस्ट में सबसे नीचे है। शहरी विकास मंत्रालय ने यह सर्वे 434 शहरों में किया है।

MP ने मारी बाजी

- इस सर्वे में मध्यप्रदेश के दो शहर ऊपर हैं। इंदौर पहले नंबर पर है और दूसरे नंबर पर भोपाल है।

-मध्यप्रदेश ने कर्नाटक के शहर मैसूर को पछाड़कर यह रैंक हासिल की है।

- मैसूर 2014 और 2016 में स्वच्छता के मामले में पहले स्थान पर था लेकिन इस साल के सर्वे में मैसूर पांचवें नंबर पर आ गया है।

-केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने बताया कि तीसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश का विशाखापत्तनम और चौथे नंबर पर गुजरात का सूरत है।

टॉप 5 में नहीं देश की राजधानी

स्वच्छ भारत अभियान 2014 में शुरू किया गया था जिसके तहत देश को स्वच्छ बनाना और 2019 तक खुले में शौच मुक्त बनाना है। वहीं नई दिल्ली इस साल टॉप फाइव शहरों की सूची से गिरकर सातवें नंबर पर आ गया है। पिछले साल नई दिल्ली नगर परिषद स्वच्छ शहरों की सूची में टॉप पांच शहरों में शामिल था।

मोदी के संसदीय क्षेत्र में आया सुधार

इस सर्वे में यूपी के शहर सबसे गंदे हैं। सर्वे में यूपी के 62 शहरों को शामिल किया गया था लेकिन कोई भी शहर पहले 30 स्थानों में शामिल नहीं हो सका है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्ष्‍ोत्र वाराणसी की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है। 2014 के सर्वे में 476 शहरों में से वाराणसी 418वें नंबर पर था लेकिन इस साल उसकी इस हालत में काफी सुधार हुआ है। इस साल के सर्वे में सबसे स्वच्छ शहरों में वाराणसी 32वें नंबर पर है।

यूपी का गोंडा सबसे गंदा शहर

सर्वे के मुताबिक यूपी का गोंडा सबसे गंदा शहर है। गोंडा 434वें नंबर पर रहा। जब महाराष्ट्र का भुसावल उससे ऊपर है। बिहार का बगहा 432, यूपी का हरदोई 431 और बिहार का कटिहार 430वें नंबर पर है।

ये हैं सफाई के मामले में टॉप 10 शहर

शहर 2017 2014

1- इंदौर 1 149

2- भोपाल 2 105

3- विशाखापत्तनम 3 205

4- सूरत 4 63

5- मैसूर 5 1

6- तिरुचिरापल्ली 6 2

7-NDMC 7 15

8- नवी मुंबई 8 3

9- तिरुपति 9 137

10- वडोदरा 10 214



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story