×

1144 करोड़ के घोटाले में CM कैप्टन अमरिंदर बरी, जानिए क्या है पूरा मामला

1144 करोड़ रुपये के बहुचर्चित सिटी सेंटर घोटाले में बुधवार को कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। इस घोटाले में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत सभी 31 लोग बरी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोर्ट में पेश हुए।

Dharmendra kumar
Published on: 27 Nov 2019 2:58 PM GMT
1144 करोड़ के घोटाले में CM कैप्टन अमरिंदर बरी, जानिए क्या है पूरा मामला
X

लुधियाना: 1144 करोड़ रुपये के बहुचर्चित सिटी सेंटर घोटाले में बुधवार को कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। इस घोटाले में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत सभी 31 लोग बरी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोर्ट में पेश हुए।

इस मामले की सुनवाई जज गुरबीर सिंह की अदालत में हुई। मुख्यमंत्री की पेशी के चलते कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा उनके बेटे रणइंदर सिंह, दामाद रमिंदर सिंह और अन्य 29 इस मामले में आरोपी थे।

यह भी पढ़ें...महाराष्ट्र पर बोले अमित शाह, शरद पवार और सोनिया गांधी को दी ये चुनौती

कोर्ट का फैसला आने बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अदालत ने हमारी दलीलों को मान लिया है। हमारे खिलाफ झूठे आरोप लगाकर केस दर्ज किया गया था। वहीं कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने कोर्ट परिसर के बाहर लड्डू बांटकर अदालत के फैसले का स्वागत किया। यह मामला सितंबर 2006 में सामने आया था।

फैसला सुनाते समय जज ने कहा कि किसी भी आरोपी के खिलाफ क्रिमिनल केस के सुबूत नहीं मिले हैं। इसलिए केस से सभी की बरी किया किया जाता है। इसी के साथ अदालत ने मामले को बंद करवाने के लिए विजिलेंस ब्यूरो की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर ली।

यह भी पढ़ें...अयोध्या मामले पर अभी पेंच! रिव्यू पिटिशन दायर करेगा मुस्लिम पक्ष

जानिए क्या है पूरा मामला

सिटी सेंटर प्रोजेक्ट की योजना साल 1979 में बनी थी। इसके लिए शहीद भगत सिंह नगर के 475 एकड़ स्कीम में 26.44 एकड़ जगह सिटी सेंटर के लिए आरक्षित की गई थी। सालों लटकने के बाद 2005 में प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत इस प्रोजेक्ट को तैयार किया गया।

यह भी पढ़ें...कल CM पद की शपथ लेंगे उद्धव ठाकरे, समारोह में शामिल होंगे ये नेता

इस जगह पर मल्टी प्लेक्स, मॉडर्न शॉङ्क्षपग मॉल, सुपर मार्केट, ऑफिस, ट्रेड सेंटर, फूड प्लाजा, सिटी म्यूजियम, रीक्रिएशन सेंटर, आइटी सेंटर, हेल्थ सेंटर, बैंक, रिवॉङ्क्षल्वग रेस्टोंरेंट, एससीओ (शॉप कम ऑफिस) तैयार होने थे। इस साइट का कुल क्षेत्र 10 लाख 70 हजार 553 वर्ग फुट है। यहां पार्किंग समेत 26 लाख 89 हजार 604 वर्ग फुट एरिया में निर्माण होना था। 2300 कारों के लिए कार पार्किंग का निर्माण किया जाना था। इसकी ऊंचाई 100 फुट तक रखी गई थी।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story