×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चुनावों के बीच दुख की घड़ी: कांग्रेस नेता का निधन, पार्टी में शोक की लहर

घाटी में पुंछ से कांग्रेस (Congress) सांसद रहे मदन लाल शर्मा (Madan Lal Sharma) अब इस दुनिया में नहीं रहे। सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबकि, मदन लाल शर्मा ने देर रात 1 बजे अंतिम सांस ली।

Newstrack
Published on: 23 Dec 2020 11:43 AM IST
चुनावों के बीच दुख की घड़ी: कांग्रेस नेता का निधन, पार्टी में शोक की लहर
X
घाटी में पुंछ से कांग्रेस (Congress) सांसद रहे मदन लाल शर्मा (Madan Lal Sharma) अब इस दुनिया में नहीं रहे। सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबकि, मदन लाल शर्मा ने देर रात 1 बजे अंतिम सांस ली।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir) डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल(DDC) का चुनावी दौर जारी है। ऐसे में घाटी में पुंछ से कांग्रेस (Congress) सांसद रहे मदन लाल शर्मा (Madan Lal Sharma) अब इस दुनिया में नहीं रहे। सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबकि, मदन लाल शर्मा ने देर रात 1 बजे अंतिम सांस ली। इनके निधन से जम्मू-कश्मीर के सियासी गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। शोक की इस घड़ी में कई नेताओं और मंत्रियों ने उनके निधन पर दुख जाहिर किया है।

ये भी पढ़ें... जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में CRPF दल पर आतंकी हमला, एक जवान घायल

दुखी परिवार के साथ मेरी सांत्वनाएं

सांसद मदन लाल शर्मा के निधन पर जम्मू-कश्मीर के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी जुल्फिकार अली ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया 'कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद और मंत्री मदन लाल शर्मा की मौत की खबर सुनकर दुखी हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। दुखी परिवार के साथ मेरी सांत्वनाएं हैं।'

इसके साथ ही पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी(BJP) के नेता रविंदर रैना ने भी ट्वीट करके मदन लाल शर्मा को श्रद्धांजलि दी हैं। उन्होंने लिखा 'बहुत ही दुखद समाचार है:- पूर्व सांसद एवं मंत्री श्रीमान् मदनलाल शर्मा जी स्वर्गवास हो गया है, एक जुझारू नेता के रूप में उनकी पहचान थी,उनके निधन बहुत दुखी हूं, उनकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी।

आगे बताते हुए भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। ऊं शांति ऊं।' सासंद रह चुके मदन लाल शर्मा कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते थे। बता दें, उन्होंने 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा था, हालाकिं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा से हार गए थे।

ये भी पढ़ें...जम्मू-कश्मीर: पुंछ के मनकोटे सेक्टर में पाकिस्तान ने की फायरिंग, भारतीय सेना ने की जवाबी कार्रवाई

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story