×

बिहार: पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया मधुबनी का कुख्यात रंजीत डॉन

मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में रंजीत डॉन मारा गया। मृतक पर हत्या, अपहरण, डकैती के दर्जनों मामले दर्ज हैं

sujeetkumar
Published on: 17 May 2017 2:29 PM IST
बिहार: पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया मधुबनी का कुख्यात रंजीत डॉन
X

मधुबनी: बिहार में मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में बुधवार (17 मई) तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में रंजीत डॉन मारा गया। मृतक पर हत्या, अपहरण, डकैती के दर्जनों मामले दर्ज थे। सरकार ने इस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

गुप्त सूचना मिली थी

पुलिस अधिकारी मुताबिक, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात रंजीत गोबराही गांव में किसी घटना को अंजाम देने के लिए यहां छिपा हुआ है। इसी आधार पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार करना चाहा, तब उसने गोलीबारी करनी शुरू कर दी।

-पुलिस द्वारा की गई जवाबी कारवाई में रंजीत मौके पर ही मारा गया।

-मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से पुलिस ने दो कार्बाइन, भारी मात्रा में कारतूस और एक मैगजीन बरामद किए हैं।

-रंजीत राजनगर थाना क्षेत्र के मलहनमा गांव का निवासी था तथा क्षेत्र में आतंक का पर्याय माना जाता था।

-अभियान में मधुबनी जिला पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) शामिल थे।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story