×

भीषण एक्सीडेंट में गाड़ी के उड़ गए परखच्चे, यहां 6 लोगों की तड़पकर मौत, 50 घायल

किसी ने फोन से पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से हादसे में जख्मी हुए लोगों को तत्काल पास के ही नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

Newstrack
Published on: 18 March 2021 2:24 PM IST
भीषण एक्सीडेंट में गाड़ी के उड़ गए परखच्चे, यहां 6 लोगों की तड़पकर मौत, 50 घायल
X
ये पूरा वाकया नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र स्थित अल्फा टू सेक्टर का है। गुरुवार रात अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग दम्पत्ति को उनके ही घर घुसकर हत्या कर दी।

मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला में भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है और तकरीबन 50 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि ये हादसा 709 टैम्पो ट्रैक्स गाड़ी के पलटने से हुआ है। गाड़ी के अंदर बाराती बैठे थे। जो भी लोग इस हादसे में घायल हुए हैं वे सब एक ही परिवार के नाते-रिश्तेदार हैं।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा नारायण गंज के पोतला गांव के पास हुआ है। टैम्पो ट्रैक्स गाड़ी में सवार होकर बाराती देव डोंगरी से चंदहेरा गांव के लिए निकले थे।

रेलवे की बड़ी तैयारी: कोरोना काल में यात्रियों के लिए खुशखबरी, होली पर मिला तोहफा

Accident भीषण एक्सीडेंट में गाड़ी के उड़ गए परखच्चे, यहां 6 लोगों की तड़पकर मौत, 50 घायल(फोटो:सोशल मीडिया)

बेटे की शादी करके बहू लेकर लौट रहा था परिवार

परिवार बेटे की शादी करके बहू लेकर लौट रहा था कि तभी रास्ते में बारातियों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि 50 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक्सीडेंट होते ही सड़क पर हर तरफ रोने- गाने की आवाजें आने लगी। आवाज सुनकर राहगीर और आस-पास मौजूद गांव वाले मदद के लिए दौड़ पड़े।

टीचर-स्टूडेंट की शादी: 13 साल का नाबालिग छात्र, ऐसे जबरन बनाया दूल्हा

marriage शादी(फोटो:सोशल मीडिया)

घायलों में कई की हालत नाजुक, जबलपुर किये गए रेफर

किसी ने फोन से पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से हादसे में जख्मी हुए लोगों को तत्काल पास के ही नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

जिसके बाद डॉक्टरों नेउन्हें एडमिट कर लिया। इस वक्त सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उनमें से कुछ लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जिसे देखते हुए उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है।

महाराष्ट्र में 30 शिक्षक और छात्र हुए कोरोना पॉजिटिव, केजरीवाल ने बुलाई बैठक

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story