×

MP में पुनर्मतदान के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने चुनाव आयोग से लगाई गुहार

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते, और दो धुर विरोधी एक ही सुर में बोलने लगे। हम बात कर रहे हैं कांग्रेस और बीजेपी की। प्रदेश में रिकार्ड मतदान के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर दोबारा मतदान की मांग कर रहे हैं।

Rishi
Published on: 29 Nov 2018 3:56 PM IST
MP में पुनर्मतदान के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने चुनाव आयोग से लगाई गुहार
X

भोपाल : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते, और दो धुर विरोधी एक ही सुर में बोलने लगे। हम बात कर रहे हैं कांग्रेस और बीजेपी की। प्रदेश में रिकार्ड मतदान के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर दोबारा मतदान की मांग कर रहे हैं। मजे की बात ये है कि कांग्रेस और बाकी के विरोधी दल हमेशा से बीजेपी पर देश बहर में ईवीएम के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते रहे हैं वहीँ इस बार बीजेपी भी विरोध में उतर आई है। आपको बता दें, प्रदेश में मतदान के समय कई पोलिंग बूथ पर ईवीएम की गड़बड़ी के चलते 3 से 4 घंटे तक मतदान रुका था।

MP-मिजोरम चुनाव Live: मिजोरम में 75% मध्य प्रदेश में 74.6% वोटिंग

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत और मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव से उन पोलिंग बूथ पर फिर से मतदान की मांग की जहां ईवीएम तीन घंटों तक प्रयोग में नहीं थे। वहीं बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि कई स्तनों पर मशीन देर से खुली और राज्य में एक के बाद एक कई मशीन खराब होती गई और जिसके चलते 3 से 4 घंटे तक मतदान स्थगित रहा ऐसे में पुनर्मतदान कराया जाना चाहिए।

मध्य प्रदेश : चुनाव लड़ रहे विधायकों की संपत्ति में 12 हजार प्रतिशत तक इजाफा

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story