×

गोरक्षा के नाम पर गुंडई, महिला समेत 3 को बेरहमी से पीटा, लगवाए जय श्रीराम के नारे

लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो मध्य प्रदेश के सिवनी का बताया जा रहा है। जहां कुछ लोगों ने बीफ ले जाने की सूचना पर तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी।

Dharmendra kumar
Published on: 25 May 2019 10:22 AM IST
गोरक्षा के नाम पर गुंडई, महिला समेत 3 को बेरहमी से पीटा, लगवाए जय श्रीराम के नारे
X

भोपाल: लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो मध्य प्रदेश के सिवनी का बताया जा रहा है। जहां कुछ लोगों ने बीफ ले जाने की सूचना पर तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी। इन लोगों ने जबरन जय श्रीराम के नारे भी लगवाए। लेकिन गोरक्षा के नाम पर पिटाई का ये वीडियो दो तीन दिन पुराना है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया।



यह भी पढ़ें...न्यायाधीश ने दोषी को सजा के तौर पर सिख धर्म का अध्ययन करने का आदेश दिया

वीडियो सामने आने के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि एक नए भारत में इस तरह से मोदी मतदाताओं द्वारा बनाए गए विजिलेंट मुसलमानों का इलाज कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें...जानिए कौन बनेगा कांग्रेस का नया अध्यक्ष, आज राहुल गांधी दे सकते हैं इस्तीफा

इन तथाकथित गोरक्षों को कहीं से जानकारी मिली थी कि ऑटो में सवार दो युवक और एक महिला अपने साथ बीफ लेकर जा रहे हैं। इसके बाद लाठी-डंडे लेकर यह लोगों इन लोगों पर टूट पड़े।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story