MP News: गुना में तनाव का माहौल, हिंदू संगठन ने किया प्रदर्शन, बोले- अपराधियों के घर पर चले बुलडोजर

Madhya Pradesh Guna: गुना में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा पर बवाल मच गया है। इसे लेकर हिंदू संगठन सड़क पर उतर आए हैं।

Gausiya Bano
Published on: 14 April 2025 2:32 PM IST (Updated on: 14 April 2025 2:40 PM IST)
madhya pradesh guna stone pelting incident on hanuman jayanti hindu organization protest
X

Madhya Pradesh Guna Protest: मध्य प्रदेश के गुना में तनावपूर्ण माहौल हो गया है। दरअसल, यहां हनुमान जयंती पर निकाले जा रहे जुलूस पर पथराव हुआ था, जिसके बाद अब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने हनुमान चौक पर पथराव की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। इससे इलाके में अशांति फैल गई है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा

गुना में हनुमान जयंती पर जुलूस निकाला गया था, जिसमें डीजे लगा था और लोग नाच रहे थे। लेकिन जुलूस जब शाम के समय कर्नलगंज इलाके पर पहुंचा तो मस्जिद के सामने रोक दिया गया। यहां एक पार्षद की किसी शख्स से कहासुनी हो गई, जिसके बाद पथराव की घटना शुरू हुई और महौल बिगड़ गया।

इस घटना के विरोध में अब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। हनुमान चौराहे पर करीब 11:30 बजे से कार्यकर्ता इकट्ठा होने लगे, फिर 12 बजे कार्यकर्ता कलेक्टर ऑफिस में ज्ञापन सौंपने के लिए रवाना हुए, लेकिन इनमें से कुछ लोग हॉट रोड की तरफ जाने लगे और कर्नलगंज में घुसने की कोशिश करने लगे। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बेकाबू होता देखकर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ दिया। इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट की तरफ रवाना किया गया, जहां उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

अपराधियों के घर पर चले बुलडोजर- प्रदर्शनकारियों की मांग

प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान मांग की कि पुलिस हनुमान जयंती शोभा यात्रा पर पत्थर मारने वाले अपराधियों को तत्काल जेल में बंद करें और इनके घरों पर बुलडोजर चलाए जाएं। इस दौरान स्थिति बेकाबू हो गई, जिसे काबू में पाने के लिए पुलिस ने प्रदर्शकारियों पर लाठीचार्ज किया।

फिलहाल अशांति वाले इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है, ताकि कोई भी हिंसक कार्य न हो और इलाके में शांति बनी रहे।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story