×

Madhya Pradesh Accident: एमपी के सीधी में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, 13 घायल

Madhya Pradesh Accident: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक मिनी बस और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई।

Newstrack          -         Network
Published on: 10 March 2025 9:42 AM IST (Updated on: 10 March 2025 9:54 AM IST)
Madhya Pradesh Accident
X

Madhya Pradesh Accident

Madhya Pradesh Accident: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक मिनी बस और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 39 पर स्थित उपनी गांव के पास बीती रात करीब 2:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि मिनी बस में सवार सभी लोग मुंडन संस्कार के लिए मैहर जा रहे थे।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल सीधी में जारी है। मृतकों में 5 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं, जिनकी पहचान साहू परिवार के सदस्यों के रूप में हुई है। ये लोग देवरी और पंडरिया बहरी गांव के रहने वाले थे।

प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही हो सकती है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं ट्रक चालक नशे में तो नहीं था। मिनी बस में कुल 21 यात्री सवार थे, जिनमें से 8 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी घायल हैं।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story