×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उज्जैन में मदरसों ने किया मिड डे मील लेने से इनकार, कहा- भगवान को लगता है भोग

By
Published on: 6 Aug 2016 12:35 PM IST
उज्जैन में मदरसों ने किया मिड डे मील लेने से इनकार, कहा- भगवान को लगता है भोग
X

उज्जैनः मिड डे मील देने वाली संस्था बीआरके लिमिटेड ने 3 दिन तक मदरसे से भोजन वापस आने के बाद अब भोजन देना बंद कर दिया है। संस्था के मैनेजर ने कहा कि मदरसों ने तीन दिनों तक लगातार भोजन वापस कर दिया इसलिए हमें शासकीय आदेश आने तक भोजन भेजना बंद करना पड़ा।

भोग लगाना है सामान्य प्रक्रिया

-उज्जैन के मदरसों ने कहा कि हिंदू देवताओं को भोजन भोग लगाकर भेजा जाता है इसलिए हम भोजन नहीं लेंगे।

-प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

-भोजन बनाने के बाद एक थाली में भोग लगाया जाता है जो कि सामान्य प्रक्रिया है।

-इसे कुछ लोग मजहबी रंग देकर उत्पात मचाना चाहते हैं।

-उज्जैन के काजियों समेत कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इस बात की निन्दा की है और उन्होंने भोजन को नियमित लेने को कहा है।



\

Next Story