×

Mahakumb 2025 : गौतम अदाणी की गीताप्रेस ट्रस्ट बोर्ड के साथ बैठक, महाकुंभ में एक करोड़ आरती संग्रह बांटने को दिया अंतिम रूप

Mahakumb 2025 : सनातन धर्म, संस्कृति और अध्यात्म के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ मानव सेवा करते हुए गीताप्रेस अपनी 100 वर्ष की यात्रा कर अब दूसरी शताब्दी की तैयारी के साथ आगे बढ़ रहा है।

Network
Newstrack Network
Published on: 10 Jan 2025 6:29 PM IST
Gautam Adani meeting with GitaPress Trust Board
X

बिजनेसमैन गौतम अदाणी और गीताप्रेस ट्रस्ट बोर्ड के पदाधिकारी (Pic- Newstrack)

Mahakumb 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यह महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होगा, जो 26 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ में सेवा संकल्प के साथ अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सनातन धर्म, संस्कृति और अध्यात्म के प्रचार प्रसार के लिए आरती संग्रह की एक करोड़ प्रतियों को वितरित करने का निर्णय लिया है, जो गीता प्रेस से प्रकाशित की जाएंगी। गीता प्रेस के पदाधिकारियों ने गुजरात के अहमदाबाद में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी से मुलाकात की। इस दौरान सनातन धर्म के प्रचार प्रसार सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

गीता प्रेस ने बताया कि सनातन धर्म, संस्कृति और अध्यात्म के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ मानव सेवा करते हुए गीताप्रेस अपनी 100 वर्ष की यात्रा कर अब दूसरी शताब्दी की तैयारी के साथ आगे बढ़ रहा है। इस यात्रा की दूसरी शताब्दी के आरम्भ में भी ऐसी पवित्र भावना के साथ कार्य करने वाले प्रत्येक समूह के प्रति गीता प्रेस अत्यंत आदर और सम्मान का भाव रखता है। यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी स्वयं सनातन संस्कृति की ऐसी ही सेवा का संकल्प लेकर इस सांस्कृतिक, आध्यात्मिक यात्रा में शामिल हो चुके हैं। इससे सनातन को निश्चय ही शक्ति मिलेगी और भारतीय आध्यात्मिक चिंतन से जन सामान्य को जोड़ा जा सकेगा। गीताप्रेस को विश्वास है कि दीर्घकालिक सहयोग, समन्वय और आस्था के साथ सनातन धर्म के प्रचार, प्रसार और विश्वगुरु भारत के निर्माण में यह संकल्प ऊर्जादायी बनेगा।

बिजेनसमैन गौतम अदाणी और भारत संस्कृति न्यास के अध्यक्ष एवं संस्कृति पर्व के संपादक आचार्य संजय तिवारी (Pic - Newstrack)

अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी की गीताप्रेस ट्रस्ट बोर्ड के साथ बैठक में सनातन धर्म, संस्कृति और अध्यात्म के प्रचार प्रसार पर व्यापक चर्चा की गई। अभी प्रयागराज कुंभ के माध्यम से अदाणी समूह ने एक करोड़ परिवारों तक गीता प्रेस से प्रकाशित आरती संग्रह पहुंचाने का संकल्प लिया है। गीताप्रेस से प्रकाशित होकर ये पुस्तकें शीघ्र कुंभ में पहुंचने वाली हैं। इस बैठक में गीताप्रेस की आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की गई।

बैठक में ये लोग रहे उपस्थित

अहमदाबाद में अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी के साथ हुई इस बैठक में सहभाग करने वाले महानुभावों में गीताप्रेस ट्रस्ट बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी नील रतन चांदगोठिया, गीताप्रेस के ट्रस्टी देवीदयाल अग्रवाल, सदस्य रामनारायण चांडक, गीता प्रेस के प्रबंधक आचार्य (डॉ.) लालमणि तिवारी और भारत संस्कृति न्यास के अध्यक्ष एवं संस्कृति पर्व के संपादक आचार्य संजय तिवारी ने विशेष रूप से अहमदाबाद में उपस्थित थे।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story