×

योगी की राम प्रतिमा के विरोध में साधु-संत, क्या फिर भी सीएम अयोध्या में करेंगे ऐलान

Rishi
Published on: 6 Nov 2018 5:55 PM IST
योगी की राम प्रतिमा के विरोध में साधु-संत, क्या फिर भी सीएम अयोध्या में करेंगे ऐलान
X

अयोध्या : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस समय राम की अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं। पहले कहा जा रहा था कि सीएम यहां भव्य राम प्रतिमा की स्थापना की घोषणा कर सकते हैं लेकिन अभीतक उन्होंने ऐसा कुछ कहा नहीं है लेकिन इस योजना को लेकर अयोध्या में साधु-संतों ने विरोध जाताना शुरू कर दिया है।

ये भी देखें : LIVE VIDEO: अयोध्‍या में दीपोत्सव, सीएम ने किया ऐलान- फैजाबाद का नाम बदलकर होगा अयोध्‍या

ये भी देखें : दीपावली पर संतो को अयोध्या पहुंचने की अपील, योगी बोले- सारे काम यथा समय पूरे होंगे

ये भी देखें : लखनऊ -अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम, तिरंगे लहराते दर्शकों में जोश

रामलला मंदिर के पुजारी महंत सत्येंद्र दास ने कड़े शब्दों में कहा कि राजनीतिज्ञों की मूर्तियों की क्या दुर्दशा होती है, उसे हम सभी जानते हैं। ऐसा न हो कि भगवान राम की भी प्रतिमा को भी उन्हीं परिस्थितियों का सामना करना पड़े।

दास कहते हैं, भगवान राम का स्थान मंदिर में है, किसी खुले स्थान में नहीं। उन्होंने कहा कि भगवान राम की प्रतिमा राजनीतिक प्रसार का माध्यम नहीं बनना चाहिए। खुले में भगवान की मूर्ति किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि खुले में कौन प्रतिमा का ध्यान रखेगा और रोज पूजा करेगा।

राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपालदास का कहना है कि भगवान राम की प्रतिमा किसी दूसरी प्रतिमा की तरह नहीं है। सरकार को उसकी उचित देखभाल का प्रबंध करना पड़ेगा।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story